Actress Aastha Chaudhary Jobless: शोबिज की दुनिया बाहर से भले ही खूबसूरत दिखती है लेकिन एक्टर्स को फिर भी काफी कुछ झेलना पड़ता है जिसकी कहानियां अक्सर फैंस के सामने नहीं आ पाती। कई बार एक्टर्स लाचार होते हैं और उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता। ऐसे ही कुछ टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस आस्था चौधरी (Aastha Chaudhary) के साथ हुआ था। उन्होंने ‘Saat Phere: Saloni Ka Safar’ जैसे पॉपुलर शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इसके बाद कई हिट शोज में दिखाई दीं। लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब उनके पास कोई काम नहीं था।
यह भी पढ़ें: Vicky Jain ने नहीं तो किस कंटेस्टेंट ने कर दिया Ankita Lokhande को Kiss? वीडियो वायरल
4 साल तक नहीं मिला काम
आस्था चौधरी 4 साल तक बेरोजगार रही हैं। खूब मशक्कत करने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम देने वाला नहीं था। इस दौरान एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री से दूर शादी कर अपना घर-परिवार संभालने पर मजबूर रहीं। उनके पास अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करने का ऑप्शन ही नहीं था। इंडस्ट्री में इतना वक्त बिताने के बावजूद वो मजबूर रहीं और अब हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। आस्था चौधरी ने अब इस बारे में खुलकर बात की है और 35 साल की एक्ट्रेस ने अपने कमबैक को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
एक साथ ऑफर हुए 2 शो
आस्था चौधरी ने बताया कि 4 साल बाद वो टीवी पर वापसी करने वाली हैं। चार साल तक काम से दूर रहने के बाद आखिरकार वो अपनी मंजिल पर वापिस पहुंच गई हैं। लम्बे समय के इंतजार के बाद उन्हें शो ‘Mera Balam Thanedaar‘ में काम मिल गया और वो एक बार फिर अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस को इम्प्रेस कर पा रही हैं। इतना ही नहीं इसी साल उनका एक और शो आया है जिसका नाम है ‘Mehndi Wala Ghar।’ ये देखकर तो ऐसा ही लग रहा है जैसे ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। यानी 4 साल तक बेरोजगारी की मार झेलने के बाद अब एक्ट्रेस के हाथ एक साथ 2 शोज लग गए हैं।
परिवार ने दिया साथ
अब इस पर उनका कहना है कि एक कलाकार होने के नाते वो हमेशा यही चाहती हैं कि जो भी वो काम करें वो अच्छा चले साथ ही लोगों पर उसका पॉजिटिव प्रभाव भी पड़े। इसके अलावा एक साथ 2 शोज करने पर एक्ट्रेस काफी खुश और एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि उनकी फैमिली ने न सिर्फ उन्हें काम करने के लिए सपोर्ट किया बल्कि पुश भी किया। अब देखना होगा कि उन्हें इन प्रोजेक्ट्स में फैंस का कितना सपोर्ट मिलता है।