---विज्ञापन---

Vicky Jain ने नहीं तो किस कंटेस्टेंट ने कर दिया Ankita Lokhande को Kiss? वीडियो वायरल

Ankita Lokhande Viral Video: अंकिता लोखंडे का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे देख फैंस को जोरदार झटका लगेगा। अब एक्ट्रेस अपने पति को छोड़ किसी और के साथ रोमांटिक डांस कर रही हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 30, 2024 16:18
Share :
Ankita Lokhande Viral Video
अंकिता लोखंडे ने पति को छोड़ किसी और के साथ किया रोमांटिक डांस

Ankita Lokhande Viral Video: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के सभी कंटेस्टेंट्स इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भले ही शो हार चुकी हैं लेकिन उन्हें मीडिया की अटेंशन और फैंस का प्यार अभी भी मिल रहा है। अंकिता शो में भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई थीं और अब बाहर आने के बाद भी लोगों को इसी बात में दिलचस्पी है कि अंकिता और विक्की के रिश्ते का क्या होगा। फिनाले एपिसोड में भी अंकिता की सास ने कुछ ऐसी चुभने वाली बातें कह दी थीं जिसके बाद फैंस को लगा था कि एक्ट्रेस बाहर जाने के बाद कोई तो एक्शन लेंगी।

यह भी पढ़ें: Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda ने किया रोका? तस्वीरों ने मचाई हलचल

---विज्ञापन---

अंकिता का वीडियो वायरल

वहीं, अब एक्ट्रेस की पार्टी करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। लगता है खुद को बेहतर महसूस करवाने के लिए अंकिता दिन-रात पार्टी कर रही हैं। अब उनका एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अंकिता को इस वीडियो में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में देखा जा सकता है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इस वीडियो में वो अपने पति विक्की जैन नहीं बल्कि किसी और के साथ रोमांस कर रही हैं। अंकिता ने अब बिग बॉस 17 के ही एक एक्स कंटेस्टेंट के साथ जमकर डांस किया है।

किसने किया अंकिता को किस?

इसके अलावा वीडियो में कुछ ऐसा भी दिखाई दे रहा है जिसे देखने के बाद आप तो क्या विक्की भैया भी चक्कर खाकर गिर जाएंगे। दरअसल, सामने आए इस वीडियो में एक मेल बिग बॉस कंटेस्टेंट ने अंकिता लोखंडे को किस कर दिया है। अंकिता जिस तरह से चिपक-चिपककर उस शख्स के साथ  डांस कर रही हैं ये देखकर फैंस भी विक्की भैया का मज़ाक उड़ा रहे हैं। बता दें, जिसके साथ अंकिता का ये वीडियो वायरल हुआ है वो शख्स कोई और नहीं बल्कि नावेद सोल (Navid Sole) हैं। उन्होंने ही अंकिता को इस वीडियो में किस किया है।

लोगों ने कर दिया अंकिता को ट्रोल

अब इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर भी एक नजर डालते हैं। एक यूजर ने विक्की का पक्ष लेते हुए लिखा है, ‘जब वो ऐसा घटियापन करती है तो ठीक है, बेचारा विक्की।’ एक ट्रोलर बोला, ‘अब ये हरकत ये कर रही है, इसको ये समझ नहीं है विक्की क्या सोचेगा और अगर वो बंदा करे तो इनसेक्योर हो जाती है मैडम।’ एक कमेंट आया, ‘ये करे सही विक्की करे तो गलत।’ इतना ही नहीं एक शख्स ने ये भी लिखा है, ‘रुको ये वीडियो सासू मां को दिखाकर आता हूं।’ अब कुछ इसी तरह सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट कर अंकिता का मजाक बना रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 30, 2024 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें