TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Vijay के बाउंसर ने कार्यकर्ता को स्टेज से उठाकर फेंका नीचे, वीडियो वायरल; FIR दर्ज

Vijay Bouncer Manhandling Video: साउथ एक्टर विजय को एक रैली के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक शख्स को उनके बाउंसर ने उठाकर रैंप से फेंक दिया। अब एक्टर और उनके बाउंसर्स पर मारपीट के आरोप में मामला दर्ज हो गया है।

विजय की रैली में हुई मारपीट। (Photo Credit- Social Media)

Vijay Bouncer Manhandling Video: साउथ के मशहूर एक्टर और तमिलागा वेट्री कजगम (TVK) प्रमुख विजय एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। साथ ही इंटरनेट पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स भी उनसे खफा हो गए हैं। 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले वो एक राजनीतिक रैली में नजर आए। मदुरई में ये इवेंट चल रहा था, जहां भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। इस दौरान विजय को लोगों का खूब प्यार और सम्मान भी मिला।

विजय के बाउंसर ने की मारपीट

हालांकि, एक कार्यकर्ता स्टेज पर चढ़कर उनसे मिलने की कोशिश करता नजर आया, लेकिन एक्टर के बाउंसर ने उस शख्स के साथ जो किया वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि विजय बाउंसर्स के साथ रैंप पर चल रहे हैं और दोनों तरफ लोग खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं। तभी एक आदमी को बाउंसर रैंप से उठाकर बेरहमी से नीचे फेंक देता है। अब मदुरई में हुए इस हादसे के बाद एक्टर और उनके बाउंसर्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

---विज्ञापन---

रैंप से शख्स ने फेंका नीचे

अब सरथ कुमार नाम के शख्स ने विजय के बाउंसर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि वो एक्टर को पास से देखने की कोशिश कर रहे थे और उनके साथ मारपीट की गई है। आपको बता दें, इस आदमी को रैंप से करीब सात फीट नीचे फेंका गया है। पेरम्बलुर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को एक्टर और उनके बाउंसर्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), 296(B) और 115(I) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस शख्स ने बेरहमी से नीचे फेंके जाने के बाद खुद को बचाने की कोशिश भी की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन बनी Tanya Mittal की ‘साइड किक’? नोमिमशन टास्क में लगे आरोप

घायल शख्स ने दर्ज करवाई FIR

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बाउंसर ने इस आदमी को रैंप से नीचे फेंका उसने पाइप पकड़ लिया और उससे लटक गया। हालांकि, उसे इस दौरान काफी चोट आई है। अब घायल होने के बाद इस शख्स ने कंप्लेंट दर्ज करवाई है। सोशल मीडिया पर भी एक्टर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इसे देखने के बाद विजय पर गुस्सा निकाल रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---