Actor Pawan Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। तमिल और हिंदी टीवी शो में काम कर चुके मशहूर अभिनेता पवन का शुक्रवार को निधन हो गया है। अभिनेता पवन का 25 साल ही उम्र में उनके आवास पर निधन हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता का शुक्रवार सुबह 5 बजे निधन हो गया और उनके पार्थिव शरीर को कर्नाटक के मांड्या जिले में उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा, जहां उनके परिवार द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बेहद कम उम्र के थे दिवंगत अभिनेता पवन
बता दें कि 25 साल के दिवंगत अभिनेता पवन नागराजू और सरस्वती के पुत्र थे और हरिहरपुरा गांव के रहने वाले थे। हाल ही में स्पंदना राघवेंद्र के निधन की भी खबर आई थी और अब पवन के निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बतातें चलें कि स्पंदना राघवेंद्र के निधन भी 8 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के कारण ही हुआ था।
पत्नी के निधन से टूट गए विजय राघवेंद्र
वहीं, अगर स्पंदना राघवेंद्र की बात करें तो वो कन्नड़ अभिनेता-गायक विजय राघवेंद्र की पत्नी थी, जो परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बैंकॉक गई थीं और वहीं पर कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया था। स्पंदना के निधन से उनके पति विजय राघवेंद्र पूरी तरह से टूट गए। बता दें कि विजय ने कन्नड़ फिल्म उद्योग में बड़े पैमाने पर काम किया है और वह एक फिल्मी परिवार से हैं।
साल 2007 में हुई थी दोनों की शादी
वहीं अगर स्पंदना की बात करें तो स्पंदना बेंगलुरु की रहने वाली थीं और सुशोभित पुलिस अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त बी.के. की बेटी थीं। साल 2007 में स्पंदना ने विजय राघवेंद्र से शादी की थी और अपनी शादी की सालगिरह से कुछ ही दिन पहले उनका निधन हो गया। स्पंदना के निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।