Abhijit Majumdar in critical condition: मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन अभिजीत मजूमदार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अभिजीत मजूमदार AIIMS भुवनेश्वर में वेंटिलेटर पर हैं। सिंगर की हालत बेहद गंभीर है और वो कोमा में चले गए हैं। अभिजीत मजूमदार के फैंस और उनके चाहने वाले बेहद परेशान हैं और सिंगर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
डॉक्टरों की देखरेख में सिंगर
अभिजीत मजूमदार ओडिया संगीत की दुनिया की जान माने जाते हैं। 54 साल की उम्र में सिंगर अपनी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो लीवर संबंधी परेशानियों की वजह से अभिजीत को पहले एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया और अब उन्हें एम्स में शिफ्ट किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है।
Renowned Odia music director Abhijit Majumdar (54) is critically ill and on ventilator support at AIIMS Bhubaneswar. He was admitted in a comatose state this morning with multiple comorbidities including hypertension, hypothyroidism & chronic liver disease. #Odisha… pic.twitter.com/zv4HH2QtwW
— Orissa POST Live (@OrissaPOSTLive) September 4, 2025
कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी तबीयत
गौरतलब है कि 27 अगस्त को गणेश पूजा के दौरान एक कार्यक्रम में परफॉर्म करते हुए अचानक से सिंगर की तबीयत बिगड़ गई थी। जब जांच हुई तो पता चला कि सिंगर के अंदर पोटैशियम की कमी है। 31 अगस्त को अभिजीत को कटक के सीडीए इलाके के एक अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। अब उनकी हालत में सुधार आने की बजाय ये ओर बिगड़ गई है।
700 से ज्यादा गाने बनाए
अभिजीत मजूमदार की खराब हालत की वजह से उनके फैंस टेंशन में हैं। सभी को सिंगर की सेहत की चिंता हो रही है। सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स अभिजीत के लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं, अगर अभिजीत के गानों की बात करें तो उन्होंने 700 से ज्यादा गाने बनाए हैं। उनका अपना एक अलग फैनबेस है, जो उनसे बेहद प्यार करता है।
सिंगर के पॉपुलर गाने
अभिजीत मजूमदार के गानों में फिल्मी गाने, एल्बम ट्रैक और संबलपुरी म्यूजिक शामिल है। वहीं, अगर उनकी फिल्मों के पॉपुलर गानों की बात करें तो इसमें ‘सुंदरगढ़ रा सलमान खान’, ‘सिस्टर श्रीदेवी’, ‘लव स्टोरी’, ‘गोलमाल लव’ और ‘श्रीमान सूरदास’ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के वो डायरेक्टर, जिन्होंने 3 बार की शादी, किसी फिल्म से कम नहीं रही पर्सनल लाइफ