Ira Khan posing with brother Junaid: इन दिनों आमिर खान की बेटी आयरा खान खूब सुर्खियों में है। शादी के बाद से भी आयरा और नुपुर की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
इस बीच अब आमिर खान की लाडली की नई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वो ‘देसी सुपरमैन’ यानी अपने भाई जुनैद खान के साथ पोज दे रही है।
यह भी पढ़ें- Bipasa Basu ही नहीं बी-टाउन की इन हसीनाओं ने भी चुने सेकंड हैंड हसबैंड, लिस्ट में कई बड़े नाम
बेहद खूबसूरत है भाई-बहन की जोड़ी
हाल ही में सोशल मीडिया पर आयरा खान की शादी की अनसीन फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में आमिर खान की बेटी आयरा अपने भाई जुनैद (जिनको लोग सुपरमैन यानी हेनरी कैविल समझ रहे हैं) के साथ पोज दे रही है। इस फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे के लिए दोनों का प्यार भी साफ दिख रहा है। जैसे ही ये फोटो सामने आया, तो सोशल मीडिया पर छा गया। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये तो सुपरमैन हेनरी कैविल लग रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि सुपरमैन विद आयरा खान। तीसरे यूजर ने लिखा कि दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में जुनैद का आयरा की वेडिंग से एक फोटो सामने आया था, जिसे देखकर लोगों ने उनकी तुलना हेनरी कैविल से की।
आयरा का क्लोजअप लुक
वहीं, यूजर्स ने इस पर जमकर रिएक्ट भी किया। इतना ही नहीं आयरा की शादी के उनका भी क्लोजअप लुक सामने आया है। इन फोटोज में आयरा बेहद सिंपल, लेकिन खूबसूरत लग रही है। साथ ही यूजर्स उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि कितनी प्यारी लग रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि बेहद सुंदर। तीसरे यूजर ने लिखा बला की खूबसूरत। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं।