---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘गाड़ी रोककर पूछता था…’, Aamir Khan 30 साल पहले सड़कों पर पहनी हुई जीन्स मांगने को क्यों हो गए थे मजबूर?

Aamir Khan: आमिर खान 30 साल पहले लोगों की पहनी हुई जीन्स मांगा करते थे। एक्टर सड़क पर लोगों से उनकी जीन्स खरीदने के लिए क्यों मजबूर थे? अब उन्होंने उसके पीछे का खुलासा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 11, 2025 16:06
Aamir Khan, Rangeela, Urmila Matondkar
आमिर खान ने जीन्स को लेकर शेयर किया 30 साल पुराना किस्सा। (Photo Credit- X)

Aamir Khan: आमिर खान अपने हर किरदार में परफेक्शन दिखाना नहीं भूलते। उनके बोलने का स्टाइल हो, बॉडी लैंग्वेज हो या फिर डांस, आमिर खान हर काम बड़ी की बखूबी से करते हैं। इसी आदत के कारण आमिर खान को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग मिला है। वहीं, अब आमिर खान ने 30 साल पुराना एक मजेदार किस्सा बताया है। आमिर खान ने रिवील किया है कि एक वक्त पर वो सड़क पर लोगों को रोक-रोकर उनके कपड़े मांगा करते थे। अब वो ऐसा क्यों करते थे? चलिए जानते हैं।

आमिर खान ने सुनाया 30 साल पुराना किस्सा

दरअसल, आमिर खान की फिल्म ‘रंगीला’ की रिलीज को हाल ही में 30 साल पूरे हुए हैं। उर्मिला मातोंडकर, जैकी श्रॉफ और आमिर खान की इस फिल्म के चर्चे आज तक होते हैं। इस फिल्म में आमिर खान टपोरी के किरदार में नजर आए थे। राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के पहले नैरेशन में ही आमिर खान किरदार के बारे में समझ गए थे। राम गोपाल वर्मा में बताया था कि उन्हें किस तरह का एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज चाहिए। ऐसे में पहले नैरेशन में ही आमिर खान को वो एनर्जी मिल गई थी, जो राम गोपाल वर्मा इस फिल्म में चाहते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: लेस्बियन होने का आरोप, सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल; कैट फाइट के किस्सों समेत कई विवादों में घिरी रहीं टीवी की ये एक्ट्रेस

लोगों से पहनी हुई जीन्स खरीदते थे एक्टर

आमिर खान ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में उन्हें ऐसे कपड़ें चाहिए थे, जो पहले ही इस्तेमाल हो चुके हों। नहीं तो उन्हें नए कपड़े खरीदकर उन्हें फाड़कर वैसा बनाना पड़ता। हालांकि, आमिर खान ऐसा नहीं करना चाहते थे, तो उन्होंने सिर्फ इस फिल्म के लिए लोगों से उनके कपड़े मांगे थे। टपोरी के किरदार में ढलने के लिए आमिर सड़क पर किसी से मिलते थे, तो उनकी जीन्स देखकर उससे वो मांगने लगते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: टीवी पर किया ‘रॉक’, बॉलीवुड के शादीशुदा डायरेक्टर से तुड़वाया दिल; पहचाना ये हसीना कौन?

कार रोकर लोगों से खरीदते थे जीन्स

आमिर खान ने बताया वो सड़क पर लोगों को जीन्स में देखकर अपनी कार रोक देते थे। एक्टर लोगों से जाकर कहते थे, ‘सुनो, क्या मैं आपकी जीन्स खरीद सकता हूं?’ एक्टर ऐसे ही कपड़े खरीदते थे और देखते थे कि वो उन्हें फिट आते हैं या नहीं। अगर आमिर खान को वो कपड़े फिट नहीं भी होते थे, तो वो समझ जाते थे कि उन्हें क्या चाहिए। एक्टर चांस लेते थे और ज्यादातर लोग लालच में आ जाते थे।

First published on: Sep 11, 2025 02:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.