आमिर खान की साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल आने वाला है। इसका नाम ‘सितारे जमीन पर’ होगा, ये बात तो अब तक लगभग सभी लोगों को पता है। अब इस फिल्म से जुड़ा कुछ ऐसा सामने आया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी और वो बेताब हो जाएंगे। अब इस फिल्म को लेकर एक नया पोस्ट सामने आया है।
‘सितारे जमीन पर’ को लेकर आया खास पोस्ट
आपको बता दें, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली है। वहीं, मेकर्स ने इसके प्रमोशन की तैयारी भी शुरू कर दी है। आमिर खान प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया गया है। साथ ही डायरेक्टर RS Prasanna ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर एक हिंट दिया है।
मेकर्स के सवाल से फैंस हुए एक्साइटेड
उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से खास सवाल किया है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘क्या आप हमारे सितारे के लिए तैयार हैं?’ ये सवाल अब सोशल मीडिया यूजर्स का अटेंशन ग्रैब कर रहा है। लोग कमेंट में पूछ रहे हैं कि ‘क्या ये ट्रेलर को लेकर है?’ वहीं, ज्यादातर यूजर्स मेकर्स के सवाल का जवाब हां के साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। अब लोग मेकर्स को बधाई देते हुए कह रहे हैं कि वो ट्रेलर का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Haseen Dillruba 3 को लेकर गुड न्यूज, Taapsee Pannu की फिल्म में पहले से ज्यादा होगा थ्रिल
जल्द आएगा ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर
अब फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का पोस्ट देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। दरअसल, पहला पार्ट इतना जबरदस्त था कि आज तक लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते। वहीं, दूसरे पार्ट को लेकर भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं। आपको बता दें, ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर पहले पिछले हफ्ते रिलीज किया जा रहा था। हालांकि, पहलगाम हमले के बाद ट्रेलर की रिलीज डेट को टाल दिया गया। ऐसे में अब जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर आ सकता है।