---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sitaare Zameen Par ने 13वें दिन भी जीता ऑडियंस का दिल, Maa-Kannappa की फूल रही सांसे

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सितारे जमीन पर की कमाई अभी भी कब्जा जमाए हुए बैठी है। दूसरी ओर काजोल की मां और साउथ की फिल्म कन्नप्पा अपनी आखिरी सांसें गिन रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 3, 2025 06:50
Box Office Collection
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। Photo Credit- Social Media

Box Office Collection: जुलाई के महीने में कई बड़े स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर, जो पिछले महीने 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी वह अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए बैठी है। इसके अलावा काजोल की फिल्म मां और साउथ की मल्टीस्टारर फिल्म कन्नप्पा भी इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अपनी आखिरी सांसें गिन रही है। हैरानी की बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए सिर्फ एक हफ्ता हुआ है और दोनों की कमाई लगातार गिरती जा रही है। आइए डालते हैं एक नजर तीनों फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर…

सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर पिछले महीने 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म रिलीज के 13वें दिन तक दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सितारे जमीन पर ने सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये, मंगलवार को 3.75 करोड़ और बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 132.90 करोड़ रुपये हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: OTT Release: जुलाई में होगी एंटरटेनमेंट की बारिश, नेटफ्लिक्स से जी5 तक आ रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज

मां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की हॉरर फिल्म मां पिछले महीने 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म शैतान का अगला पार्ट है। हालांकि दोनों फिल्मों का आपस में कोई लेना-देना नहीं है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मां ने सोमवार को 2.5 करोड़, मंगलवार को 3 करोड़ और बुधवार को 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद कुल कलेक्शन 24.90 करोड़ रुपये हो गया है।

कन्नप्पा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साउथ की मल्टीस्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म कन्नप्पा भी पिछले महीने 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में विष्णु मांचू, मोहन बाबू, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे सितारे हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,  फिल्म ने सोमवार को 2.3 करोड़, मंगलवार को 1.8 करोड़ और बुधवार को 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद कन्नप्पा का कुल कलेक्शन 28.65 करोड़ रुपये हो गया है।

First published on: Jul 03, 2025 06:50 AM

संबंधित खबरें