---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘शादी एक ऐसी चीज…’, Aamir Khan ने गौरी संग रिश्ते पर की बात, क्या बोले एक्टर?

आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और जमकर नोट छापे। इस बीच अब आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। आइए जानते हैं कि आमिर खान किस वजह से सुर्खियों में हैं?

Author By: News24 हिंदी Updated: Jul 8, 2025 17:29
Aamir Khan
आमिर खान और गौरी स्प्रैट। image credit- instagram

पॉपुलर एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। आमिर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है और ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई है। आमिर खान ना सिर्फ अपनी फिल्म बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। ये तो सभी जानते हैं कि आमिर खान, गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने शादी पर भी बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

आमिर खान ने किया खुलासा

हाल ही में आमिर खान ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात की है। इस दौरान आमिर ने कई चीजों पर बात की। साथ ही उन्होंने गौरी संग अपने रिश्ते पर भी बात की। इस दौरान आमिर ने बात करते हुए कहा कि दिल में वो गौरी से शादी कर चुकी हैं और दोनों साथ हैं। हम दोनों एक-दूसरे को लेकर सच में सीरियस हैं। हम दोनों पार्टनर्स हैं और साथ में हैं।

---विज्ञापन---

शादी नहीं करने का फैसला

आमिर ने आगे कहा कि शादी एक ऐसी चीज है, मैं दिल ही दिल में गौरी से शादी कर चुका हूं। हालांकि, अब हम इसे ऑफिशियल करेंगे या नहीं, ये मैं आगे बढ़ने के साथ ही तय कर पाऊंगा। इसके अलावा आमिर खान ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा था कि जब वो गौरी से नहीं मिले थे, तो खुद को बूढ़ा समझने लगे थे। इतना ही नहीं बल्कि वो फैसला कर चुके थे कि वो शादी नहीं करेंगे।

रीना दत्ता और किरण राव 

आमिर खान ने कहा कि उस वक्त वो सोचते थे कि अब इस उम्र में कौन मिलेगा? लेकिन उनकी मुलाकात गौरी से हो गई। दोनों की दोस्ती फिर प्यार में बदल गई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके अलावा बता दें कि आमिर खान की पहले दो शादी हो चुकी हैं। हालांकि, वो दोनों शादी से तलाक ले चुके हैं, लेकिन आज भी वो अपनी एक्स वाइफ को रीना दत्ता और किरण राव को अच्छा दोस्त मानते हैं। साथ ही उन्हें कई बार साथ में भी देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan में इस एक्ट्रेस को मिला था रोल का झांसा, ठगे थे 4 करोड़

First published on: Jul 08, 2025 05:29 PM

संबंधित खबरें