Ira Khan Wedding, Aamir Khan: बीते दिन यानी 3 जनवरी 2024 को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे कोर्ट मैरिज कर एक-दूजे के हो गए।
आयरा और नुपुर की शादी के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच अब सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
यह भी पढ़ें- Ira khan Nupur Shikhare Wedding: कोर्ट मैरिज के बाद दोनों की शादी का पहला वीडियो भी आया सामने, आमिर खान दिखे भावुक
Ex वाइफ को Kiss करते दिखे Aamir Khan
इंटरनेट पर बेटी आयरा की शादी से अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, इस वीडियो में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है। साथ ही यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि जब इतना ही प्यार था तो एक्स क्यों लगाया? दूसरे यूजर ने लिखा कि हर चीज की कीमत इंसान पाने से पहले और खाेने के बाद समझता है। तीसरे यूजर ने लिखा कि अब ये दो शादी करेंगे? एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये क्या सीन है। इस तरह के कमेंट्स कर अब यूजर्स आमिर को ट्रोल कर रहे हैं।
लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे आयरा-नुपुर
बता दें कि बीते दिन यानी 3 जनवरी, 2024 को आमिर खान की बेटी की शादी थी। इस खास मौके पर कई बड़ी हस्तियों ने अपनी शिरकत दर्ज कराई। वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस शादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनपर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि आयरा खान और नुपुर शिखरे लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं, अब दोनों ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए हैं। फैंस कपल को शादी की जमकर बधाई दे रहे हैं।