---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Faisal Khan के आरोपों पर फैमिली का ऑफिशियल स्टेटमेंट, Aamir Khan के परिवार ने की प्राइवेसी की रिक्वेस्ट

Aamir Khan Family Issue Official Statement on Faisal Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान ने हाल ही में एक ऐसा स्टेटमेंट दिया, जो बेहद हैरान करने वाला था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 10, 2025 22:30
Aamir Khan, Faisal Khan
परिवार ने जारी किया बयान। image credit- social media

Aamir Khan Family Issue Official Statement on Faisal Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक आमिर को लेकर बातें सुनने को मिल जाती हैं। हाल ही में आमिर खान के भाई फैसल खान ने आमिर और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब फैसल के आरोपों पर फैमिली ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है।

आमिर के परिवार ने जारी किया आधिकारिक बयान

आमिर खान के परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। इस बयान में कहा गया कि फैमिली स्टेटमेंट- मीडिया से हमदर्दी की रिक्वेस्ट है। इस बयान में लिखा गया कि फैसल ने अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निकहत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में जिस तरह से अपमानजनक और तकलीफ देने वाली बातें कही हैं, वो गलत हैं।

---विज्ञापन---

परिवार ने मिलकर लिया फैसला

बयान में कहा गया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया है। इसलिए हमें अपनी बात रखने और ये बताना जरूरी है कि हमारा परिवार एकजुट है। साथ ही ये बताना भी जरूरी है कि फैसल से जुड़ा हर फैसला परिवार ने मिलकर लिया है। साथ ही इन फैसलों में कई डॉक्टरों और स्पेशलिस्ट की सलाह ली गई है।

प्राइवेसी की रिक्वेस्ट

स्टेटमेंट में कहा गया कि हम बस फैसल को इमोशनली और मेंटल लेवल पर ठीक रखना चाहते हैं। इसलिए इस मुश्किल वक्त के बारे में हमने पब्लिक में बात नहीं की। साथ ही हम रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारे पर्सनल मेटर क गॉसिप का हिस्सा ना बनाएं और इसे प्राइवेट ही रहने दें। परिवार के सदस्य: रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, जैन मैरी खान, पाब्लो खान।

फैसल ने लगाए थे आरोप

गौरतलब है कि कुछ टाइम पहले पिंकविला के साथ हुए एक इंटरव्यू में फैसल ने आमिर खान और अपनी फैमिली को लेकर गंभरी आरोप लगाए। फैसल ने कहा कि आमिर खान ने उन्हें एक पिंजरे में बंद करके रखा और परिवार सोचता है कि वो मेंटली बीमार हैं। साथ ही उनके कमरे के बाहर बॉडीगॉर्ड भी होते थे। अब आमिर खान के परिवार ने इस मामले पर ऑफिशियल बयान दिया है।

यह भी पढ़ें- सीक्वल फिल्मों का बुरा हाल, फ्लॉप हुई SOS2 और Dhadak 2, अब War 2 से लगी उम्मीदें

First published on: Aug 10, 2025 10:30 PM

संबंधित खबरें