---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘गलती हो गई…’, रवि किशन को धमकी देने वाला शख्स ने गिड़गिड़ाकर मांगी माफी, पंजाब से हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद इस मामले में पुलिस को बड़ा सफलता हाथ लगी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 4, 2025 11:43
ravi kishan, ravi kishan Death threat, ravi kishan Controversy
रवि किशन. (File photo)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वजह से राजनीति काफी गरमाई हुई है. विपक्ष सत्ताधारी बीजेपी पर निशाने साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. इसी बीच गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था, जिसके बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया था. ऐसे में अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से शख्स को गिरफ्तार किया है और उसने अपनी गलती को भी स्वीकार किया है.

पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान अजय कुमार यादव नाम से की गई है. वह पंजाब प्रांत के लुधियाना के फतेहगढ़ मुहल्ला बग्गा कला का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि वह पंजाब में ही रहता है और कपड़ा धोने का काम करता है. इतना ही नहीं, खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि अजय कभी बिहार गया ही नहीं. जबकि उसने धमकी देने के दौरान कहा था कि वह चार दिन बाद बिहार आने पर सांसद को जान से मार देगा. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि इसमें कोई और तो शामिल नहीं है?

यह भी पढ़ें: ‘लड़कियां सज्जन नहीं होतीं’, रघु राम ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ‘उनकी कोई सीमा नहीं’

शख्स ने गिड़गिड़ाकर मांगी माफी

इतना ही नहीं, आरोपी ने धमकी में बताया था कि वह बिहार के आरा का है जबकि पुलिस की जांच में ये बात गलत साबित हुई. आरोपी पकड़े जाने पर गिड़गिड़ाने लगा. उसने इसके लिए माफी भी मांगी और कहा कि वह मेहनज मजदूरी करके जीवनयापन करता है. उससे नशे की हालत में गलती हो गई थी. गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सांसद रवि किशन को धमकी का मामला रामगढ़ताल थाने में दर्ज किया गया था और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अथिया शेट्टी और के एल राहुल में कौन है ज्यादा अमीर? बॉलीवुड में हुईं फ्लॉप तो एक्टिंग से बना ली दूरियां

रवि किशन के निजी सचिव को आया था धमकी भरा फोन

बहरहाल, अगर अब बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन को मिली धमकी के बारे में बात की जाए तो उनके निजी सचिव शिवम द्विवेदी को धमकी भरा फोन आया था. उन्होंने बताया था कि फोन पर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था और सांसद रवि किशन को गोली मारने की धमकी की गई थी. इतना ही नहीं, सचिव ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से कहा कि रवि किशन ने किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है तो आरोपी इस पर भड़क गया था. वह उन्हें गालियां देने लगा था और कहा था कि उसे उनकी हर गतिविधि की जानकारी है.

यह भी पढ़ें: ‘आपने हमारे लिए लड़ाई लड़ी…’, भाई के लिए कानूनी जंग लड़ रहीं सेलिना जेटली का इमोशनल पोस्ट वायरल

First published on: Nov 04, 2025 11:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.