---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mohanlal से पहले इन 5 सितारों ने जीता Dadasaheb Phalke Award, लिस्ट में किस-किसका नाम?

Dadasaheb Phalke Award Winners: 71वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में साउथ सुपरस्टार को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है. मोहनलाल से पहले भी कई सुपरस्टार्स इस अवॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 24, 2025 08:36
71st national film awards, dadasaheb phalke award winners, mohanlal
मोहनलाल से पहले ये 5 सेलेब्स भी जीत चुके दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

Dadasaheb Phalke Award Winners: 71वें नेशनल अवॉर्ड समारोह की शाम फिल्मी सितारों के लिए काफी शानदार रही. शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी और मोहनलाल जैसे बड़े सितारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. शाहरुख खान ने जहां अपने करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीता, वहीं साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल को उनके फिल्मी करियर के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला. मोहनलाल से पहले भी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड कई सितारे अपने नाम कर चुके हैं. चलिए आज हम आपको दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने वाले 5 सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Mithun Chakraborty

साल 2024 में मिथुन चक्रवर्ती को भी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था. हिंदी सिनेमा में अपने शानदार करियर के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने इस अवॉर्ड को जीता था. मिथुन को लाइफटाइम अचीवमेंट का पुरस्कार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ही दिया था. बता दें मिथुन चक्रवर्ती अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan को मिली नेशनल अवॉर्ड की आधी प्राइज मनी, Vikrant Massy बने वजह

Rekha

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा को साल 2023 में हुए दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था. बॉलीवुड में रेखा ने दशकों तक अपना योगदान दिया है, इसी वजह से उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया. उन्हें भी भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से ये अवॉर्ड मिला था.

---विज्ञापन---

Rajinikanth

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को तमिल फिल्मों में योगदान देने के लिए साल 2019 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था. हालांकि उन्हें ये अवॉर्ड साल 2021 में हुए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया गया था. साउथ सुपरस्टार ने अपने इस अवॉर्ड को अपने गुरु के. बालचंदर को डेडिकेट किया था.

Amitabh Bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने साल 2018 में इस अवॉर्ड को जीता था. बिग बी को ये पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला था. हिंदी सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सुपरस्टार को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था. अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी उनके साथ इस समारोह में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, देखिए विनर्स लिस्ट

Manoj Kumar

दिवंगत एक्टर मनोज कुमार ने भी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड जीता था. साल 2015 में एक्टर को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों ये अवॉर्ड मिला था. उन्हें भी भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया था. बता दें मनोज कुमार ने अपने जीवन में कईं देशभक्ति फिल्में दी थी, जिस वजह से उनका नाम ‘भारत कुमार’ पड़ गया था.

First published on: Sep 24, 2025 08:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.