फिल्ममेकर आदित्य धर और मोनल ठक्कर को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म 'आर्टिकल 370' के लिए बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड दिया गया.
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates in Hindi: आज 11 अक्टूबर की शाम सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास है. 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आगाज हो चुका है. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के 70वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान पहले ही हो चुका है. अब देखने वाली बात होगी कि किसे किस कैटेगिरी में कौन-सा अवॉर्ड मिलता है? 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स को करण जौहर, शाहरुख खान और मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं. बता दें कि शाहरुख खान 17 साल बाद इस इवेंट को होस्ट कर रहे हैं. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट फिल्म के लिए ‘आर्टिकल 370’, ‘लापता लेडीज’, ‘किल’ और ‘भूल भूलैया 3’ जैसी फिल्में नॉमिनेटेड हैं. इस अवॉर्ड शो से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहिए न्यूज24 के लाइव के साथ…
फिल्मफेयर 2025 के रेड कार्पेट पर शरीब हाशमी ने भी शिरकत की.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में हुमा कुरैशी का ट्रेडिशन लुक देखने के लिए मिला. वह व्हाइट साड़ी, बालों में गजरा लगाए बेहद ही खूबसूरत दिखीं.
फिल्मफेयर 2025 में श्याम बेनेगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से हुमा कुरैशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह संजू राठौड़ के गाने पर शानदार मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सनी सिंह को देखा गया. वह ब्लाइट सूट-बूट में नजर आए
राम संपत को बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें ये सम्मान 'लापता लेडीज' के लिए दिया गया है.
नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म 'लापता लेडीज' को बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला. प्रशांत पांडेय को ये अवॉर्ड गाना 'सजनी रे' के लिए दिया गया है.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए अरिजीत सिंह को चुना गया. उन्हें 'लापता लेडीज' के सजनी गाने के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस कैटेगरी के लिए भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह भी नॉमिनेट थे.
Madhubanti Bagchi को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें 'आज की रात' के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
Achint Thakkar को फिल्म 'जिगरा' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के म्यूजिक के लिए आर डी बर्मन अवॉर्ड दिया गया.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में काजोल को बेहद ही खूबसूरत देखा गया. उन्होंने रेड कार्पेट पर ब्लैक साड़ी में शिरकत कर अवॉर्ड शो में चार चांद ही लगा दिए.
अक्षय कुमार का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में जीनत अमान को लाइम टाइम अचीवमेंट अवॉड्स दिया गया. इस दौरान वह स्टेज पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.
'आश्रम' की पम्मी पहलवान उर्फ अदिति पोहनकर ने फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर शिरकत की. इस दौरान उनका स्टाइलिश अंदाज देखने के लिए मिला.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर कृति सेनन को जया बच्चन के साथ देखा गया. दोनों ने साथ में पोज भी दिया.
अक्षय कुमार ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शानदार परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने अपनी फिल्म 'धड़कन' के गाने 'तुम दिल की धड़कन' को रीक्रिएट किया है. उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस देखने के लिए मिली.
किरन राव अपने पहले फिल्मफेयर के लिए काफी एक्साइटेड दिखी हैं. रेड कार्पेट पर उनका शानदार लुक देखने के लिए मिला. आपको बता दें कि उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को कई कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है. ऐसे में उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला फिल्मफेयर है, जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं.
सान्या मल्होत्रा ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अपने लुक से चार चांद लगाए हैं. सान्या मल्होत्रा ने इवेंट में आते ही लाइमलाइट चुरा ली है.
https://www.instagram.com/p/DPrR7U0CLK-/
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के स्टेज पर जया बच्चन शाहरुख खान और करण जौहर के साथ नजर आईं. इस दौरान सभी ने मिलकर अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश किया.
https://www.instagram.com/p/DPrRfkkj0y4/
फिल्म 'किल' के लिए लक्ष्य लालवानी को बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
https://www.instagram.com/p/DPrO6AEj1qY/
आदित्य सुहास जंभाले को फिल्म 'आर्टिकल 370' के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.
https://www.instagram.com/p/DPrPKSsj0qS/?img_index=1
नितांशी गोयल को फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला है.
https://www.instagram.com/p/DPrORD5D2hH/
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कृति सेनन अपने ग्लैमरस लुक से छा गई हैं. अभिनेत्री के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है.
https://www.instagram.com/p/DPrNMVtiANo/?img_index=1
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में कुणाल खेमू को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. कुणाल को ये अवॉर्ड 'मडगांव एक्सप्रेस' के लिए मिला है.
https://www.instagram.com/p/DPrNobqiIel/
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान अपनी मेगा एंट्री कर चुके हैं और उनका अंदाज फैंस का दिल छू गया है. किंग खान की परफॉर्मेंस देख फैंस बेहद खुश हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrK8zJCK1T/
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में करण जौहर और शाहरुख खान ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है. करण के डांस मूव्स फैंस का दिल जीत रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrLt1niMEX/
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के स्टेज पर फिल्ममेकर करण जौहर और शाहरुख खान स्टेज पर इवेंट को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrMpO5CM64/?img_index=2
नितांशी गोयल 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहुंच चुकी हैं. इस दौरान वो येलो कलर की ड्रेस में नजर आईं. नितांशी के लुक के वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrL9gyCKfI/
शाहरुख खान का 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के स्टेज से लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. किंग खान ने स्टेज पर आते ही अपना जलवा बिखेर दिया है.
https://www.instagram.com/p/DPrLX3kDxTW/
शूजित सरकार ने भी इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और वो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में नॉमिनेटेड हैं. हालांकि, देखने वाली बात होगी कि क्या उन्हें अवॉर्ड मिलेगा? या नहीं, लेकिन वो इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrLAO5CFVe/
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अपना सिग्रनेचर पोज दिया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा गई हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrLb1QiC2J/?img_index=2
अभिनेत्री कृति सेनन भी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर एंट्री ले चुकी हैं. कृति सेनन का लुक बेहद कमाल का है और वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrKWgoiLio/
फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में शूजीत सरकार और मौसमी चटर्जी एक साथ नजर आए हैं. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों आपस में बातें करते दिख रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrIGuJiLjf/
फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में अनन्या पांडे ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी है. अभिनेत्री ने इस इवेंट में अपने डांस से चार चांद लगा दिए हैं. अब सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/DPrJix9iNDy/
दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी भी फिल्मफेयर 2025 में पहुंच चुकी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने इस अवॉर्ड इवेंट को एक 'ट्रेडिशन' के तौर पर डिफाइन किया.
https://www.instagram.com/p/DPrJh3CCHZ-/
फिल्म 'धड़क 2' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस इवेंट के रेड कार्पेट पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान वो बेहद हैंडसम लुक में नजर आए.
https://www.instagram.com/p/DPrJCSvCK-D/
मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे हैं. इसका एक वीडियो भी फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/DPrIzQYiDiQ/
फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में करण जौहर पहुंच चुके हैं. करण जौहर के साथ रवि किशन भी नजर आए. दोनों इस इवेंट में चार चांद लगा रहे हैं. फैंस को दोनों का ही लुक बेहद पंसद आ रहा है.
https://www.instagram.com/p/DPrIWWtCNEA/
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से लक्ष्य लालवानी का वीडियो सामने आया है. इस इवेंट में लक्ष्य ने अपने स्वैग से जलवा बिखेर दिया है और वो कमाल के हैंडसम लग रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrHCW0iAMB/
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान अपने स्वैग के साथ नजर आ रहे हैं. किंग खान के वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस को 'पठान' को लुक बेहद पसंद आ रहा है.
https://www.instagram.com/p/DPrGai2CMz1/
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में सुभाष साहू को फिल्म 'किल' के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड मिला है.
https://www.instagram.com/p/DPrFPUkiKWd/?img_index=1
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में राम संपत को फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
https://www.instagram.com/p/DPrEoA-iFHf/
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बॉस्को सीजर को फिल्म 'बैड न्यूज' के 'तौबा-तौबा' गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला है.
https://www.instagram.com/p/DPrEibqCLzM/?img_index=1
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रीडिफाइन को फिल्म 'मूंज्या' के लिए बेस्ट वीएफएक्स का अवॉर्ड मिला है.
https://www.instagram.com/p/DPrEbCACLiR/
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में सीयंग ओएच और परवेज शेख को फिल्म 'किल' के लिए बेस्ट एक्शन के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
https://www.instagram.com/p/DPrEUq4iHHi/
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शिवकुमार वी. पणिक्कर ने फिल्म 'किल' के लिए बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है.
https://www.instagram.com/p/DPrEKOUCFdE/
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में दर्शन जालान ने फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट कॉस्टयूम का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
https://www.instagram.com/p/DPrD-fYiDLi/
मयूर शर्मा को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म 'किल' के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला है.
https://www.instagram.com/p/DPrD1b7CI3c/
मनीष पॉल, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट कर रहे हैं. इस इवेंट से उनका पहला और लेटेस्ट वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वो जोश के साथ इवेंट को होस्ट करते दिख रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPrDzToCEGS/