---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

70th Filmfare Awards 2025 Updates: बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट तो बेस्ट एक्टर बने अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन

70th Filmfare Awards 2025 Updates: 11 अक्टूबर की शाम सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आगाज हुआ. इससे जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 12, 2025 08:45
70th Filmfare Awards 2025
70th Filmfare Awards 2025. image credit- social media

70th Filmfare Awards 2025 Updates in Hindi: 11 अक्टूबर की शाम सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आगाज हुआ. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के 70वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान पहले ही हो चुका था. अब विनर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. में बेस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन बने. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट को चुना गया. इतना ही नहीं, फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली जहां फिल्म ‘लापता लेडीज’ थी वहीं, ये सबसे ज्यादा कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाली भी फिल्म रही. इसे 21 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

आपको बता दें कि 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स को करण जौहर, शाहरुख खान और मनीष पॉल ने होस्ट किया था. शाहरुख खान ने 17 साल बाद इस इवेंट को होस्ट किया. इस अवॉर्ड शो से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें.

---विज्ञापन---

01:59 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: बेस्ट एक्टर बने कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन

फिल्मफेयर 2025 के बेस्ट एक्टर अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन बने हैं. अभिषेक को आई वांट टू टॉक और कार्तिक को चंदू चैंपियन के लिए ये विनर चुना गया है.

01:54 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म जिगरा में शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है.

01:52 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा साथ में आईं नजर

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में 'लापता लेडीज' की दोनों एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने लाइमलाइट चुरा ली. दोनों अभिनेत्रियों का ग्लैमरस अंदाज देखने के लिए मिला. साथ ही दोनों एक साथ नजर भी आईं.

01:50 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: राजकुमार राव को मिला बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड

राजकुमार राव ने भी फिल्मफेयर की विनिंग लिस्ट में जगह बनाई है. उन्हें फिल्म 'श्रीकांत' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

01:48 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: प्रतिभा रांटा को मिला बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' के खाते में एक और अवॉर्ड आ गया है. अब प्रतिभा रांटा को बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड दिया गया है.

01:47 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: I Want to Talk को मिला बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवॉर्ड

अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want to Talk को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 दिया गया. डायरेक्टर सुजीत सरकार ने इसे रिसीव किया.

01:42 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: कृति सेनन ने जीनत अमान को दिया ट्रिब्यूट

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में कृति सेनन ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस दी. इस अवॉर्ड शो में जीनत अमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. वहीं, कृति ने उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के जरिए ट्रिब्यूट दिया है. देखिए झलकियां...

01:40 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: 'सूरज हुआ मद्धम' पर शाहरुख काजोल की परफॉर्मेंस

फिल्मफेयर 2025 में शाहरुख खान और काजोल ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. दोनों ने 'सूरज हुआ मद्धम' गाने पर भी एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. देखिए वीडियो...

01:38 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: करण जौहर को मिला सिने आइकन अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड को करण जौहर ने होस्ट तो किया साथ ही उन्हें एक स्पेशल ट्रॉफी भी मिली. 90s में बॉलीवुड को डिफाइन करने के लिए उन्हें सिने आइकन अवॉर्ड दिया गया.

01:35 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: 'कुछ कुछ होता है' के गाने पर शाहरुख खान और काजोल की धमाकेदार परफॉर्मेंस

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में काजोल और शाहरुख खान ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. दोनों ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'लड़की बड़ी अंजानी है' पर शानदार मूव्स दिखाए.

00:32 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: अभिषेक बच्चन ने मां जया को दिया ट्रिब्यूट

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अभिषेक बच्चन ने धांसू परफॉर्मेंस दी. इस दौरान उन्होंने मां जया बच्चन को ट्रिब्यूट दिया. साथ ही 'तेरी निंदिया' गाने पर परफॉर्मेंस को पिता अमिताभ बच्चन को डेडिकेट किया.

00:21 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: स्नेहा देसाई को मिला बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में लापता लेडीज का जलवा देखने के लिए मिला. इसी कड़ी को बढ़ाते हुए अब इसकी झोली में एक और कैटेगरी में अवॉर्ड आया है. बेस्ट स्क्रीनप्ले की कैटेगरी में स्नेहा देसाई को सम्मानित किया गया है.

00:16 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: एली अवराम का दिखा ग्लैमरस लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला. वह स्टाइलिश ड्रेस में दिखीं.

00:05 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: छाया कदम को मिला बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल का अवॉर्ड

फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए एक्ट्रेस छाया कदम को बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल का अवॉर्ड मिला.

00:03 (IST) 12 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: रवि किशन को मिला बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड

रवि किशन ने फिल्म 'लापता लेडीज' में एक शानदार भूमिका प्ले की. इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल की कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 मिला.

23:54 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: इन्हें मिला Best Adapted Screenplay का अवॉर्ड

रितेश शाह और तुषार शीतल को फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के लिए बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया.

23:48 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: आदित्य धर और मोनल ठक्कर को मिला बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड

फिल्ममेकर आदित्य धर और मोनल ठक्कर को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म 'आर्टिकल 370' के लिए बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड दिया गया.

23:46 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: रेड कार्पेट पर पहुंचे शरीब हाशमी

फिल्मफेयर 2025 के रेड कार्पेट पर शरीब हाशमी ने भी शिरकत की.

23:44 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: हुमा कुरैशी का दिखा ट्रेडिशनल अंदाज

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में हुमा कुरैशी का ट्रेडिशन लुक देखने के लिए मिला. वह व्हाइट साड़ी, बालों में गजरा लगाए बेहद ही खूबसूरत दिखीं.

23:39 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: श्याम बेनेगल को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

फिल्मफेयर 2025 में श्याम बेनेगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.

23:36 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: संजू राठोड़ के गाने पर थिरकीं हुमा कुरैशी

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से हुमा कुरैशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह संजू राठौड़ के गाने पर शानदार मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं.

23:24 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: रेड कार्पेट पर पहुंचे सनी सिंह

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सनी सिंह को देखा गया. वह ब्लाइट सूट-बूट में नजर आए

23:23 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: राम संपत को मिला बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवॉर्ड

राम संपत को बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें ये सम्मान 'लापता लेडीज' के लिए दिया गया है.

23:20 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: 'लापता लेडीज' के लिए इन्हें मिला बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड

नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म 'लापता लेडीज' को बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला. प्रशांत पांडेय को ये अवॉर्ड गाना 'सजनी रे' के लिए दिया गया है.

23:15 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल बने अरिजीत सिंह

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए अरिजीत सिंह को चुना गया. उन्हें 'लापता लेडीज' के सजनी गाने के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस कैटेगरी के लिए भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह भी नॉमिनेट थे.

23:13 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: Madhubanti Bagchi को मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

Madhubanti Bagchi को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें 'आज की रात' के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

23:10 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: Achint Thakkar को मिला आर डी बर्मन अवॉर्ड

Achint Thakkar को फिल्म 'जिगरा' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के म्यूजिक के लिए आर डी बर्मन अवॉर्ड दिया गया.

23:03 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं काजोल

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में काजोल को बेहद ही खूबसूरत देखा गया. उन्होंने रेड कार्पेट पर ब्लैक साड़ी में शिरकत कर अवॉर्ड शो में चार चांद ही लगा दिए.

23:00 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर अक्षय कुमार की शानदार परफॉर्मेंस

अक्षय कुमार का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया.

22:55 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: जीनत अमान को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में जीनत अमान को लाइम टाइम अचीवमेंट अवॉड्स दिया गया. इस दौरान वह स्टेज पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.

First published on: Oct 11, 2025 07:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.