---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

70th Filmfare Awards 2025 LIVE: अरिजीत सिंह को मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल अवॉर्ड, पवन सिंंह भी थे नॉमिनेटेड

70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: आज 11 अक्टूबर की शाम सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास है. 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आगाज हो चुका है. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के 70वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान पहले ही हो चुका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 11, 2025 23:15
70th Filmfare Awards 2025
70th Filmfare Awards 2025. image credit- social media

70th Filmfare Awards 2025 Live Updates in Hindi: आज 11 अक्टूबर की शाम सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास है. 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आगाज हो चुका है. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के 70वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान पहले ही हो चुका है. अब देखने वाली बात होगी कि किसे किस कैटेगिरी में कौन-सा अवॉर्ड मिलता है? 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स को करण जौहर, शाहरुख खान और मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं. बता दें कि शाहरुख खान 17 साल बाद इस इवेंट को होस्ट कर रहे हैं. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट फिल्म के लिए ‘आर्टिकल 370’, ‘लापता लेडीज’, ‘किल’ और ‘भूल भूलैया 3’ जैसी फिल्में नॉमिनेटेड हैं. इस अवॉर्ड शो से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहिए न्यूज24 के लाइव के साथ…

---विज्ञापन---

23:48 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: आदित्य धर और मोनल ठक्कर को मिला बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड

फिल्ममेकर आदित्य धर और मोनल ठक्कर को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में फिल्म 'आर्टिकल 370' के लिए बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड दिया गया.

23:46 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: रेड कार्पेट पर पहुंचे शरीब हाशमी

फिल्मफेयर 2025 के रेड कार्पेट पर शरीब हाशमी ने भी शिरकत की.

23:44 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: हुमा कुरैशी का दिखा ट्रेडिशनल अंदाज

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में हुमा कुरैशी का ट्रेडिशन लुक देखने के लिए मिला. वह व्हाइट साड़ी, बालों में गजरा लगाए बेहद ही खूबसूरत दिखीं.

23:39 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: श्याम बेनेगल को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

फिल्मफेयर 2025 में श्याम बेनेगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.

23:36 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: संजू राठोड़ के गाने पर थिरकीं हुमा कुरैशी

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से हुमा कुरैशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह संजू राठौड़ के गाने पर शानदार मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं.

23:24 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: रेड कार्पेट पर पहुंचे सनी सिंह

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सनी सिंह को देखा गया. वह ब्लाइट सूट-बूट में नजर आए

23:23 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: राम संपत को मिला बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवॉर्ड

राम संपत को बेस्ट म्यूजिक एलबम का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें ये सम्मान 'लापता लेडीज' के लिए दिया गया है.

23:20 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: 'लापता लेडीज' के लिए इन्हें मिला बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड

नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म 'लापता लेडीज' को बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला. प्रशांत पांडेय को ये अवॉर्ड गाना 'सजनी रे' के लिए दिया गया है.

23:15 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल बने अरिजीत सिंह

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए अरिजीत सिंह को चुना गया. उन्हें 'लापता लेडीज' के सजनी गाने के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस कैटेगरी के लिए भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह भी नॉमिनेट थे.

23:13 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: Madhubanti Bagchi को मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

Madhubanti Bagchi को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें 'आज की रात' के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

23:10 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: Achint Thakkar को मिला आर डी बर्मन अवॉर्ड

Achint Thakkar को फिल्म 'जिगरा' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के म्यूजिक के लिए आर डी बर्मन अवॉर्ड दिया गया.

23:03 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं काजोल

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में काजोल को बेहद ही खूबसूरत देखा गया. उन्होंने रेड कार्पेट पर ब्लैक साड़ी में शिरकत कर अवॉर्ड शो में चार चांद ही लगा दिए.

23:00 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर अक्षय कुमार की शानदार परफॉर्मेंस

अक्षय कुमार का फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया.

22:55 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 LIVE: जीनत अमान को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में जीनत अमान को लाइम टाइम अचीवमेंट अवॉड्स दिया गया. इस दौरान वह स्टेज पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.

22:52 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: रेड कार्पेट पर पहुंचीं 'आश्रम' की पम्मी पहलवान

'आश्रम' की पम्मी पहलवान उर्फ अदिति पोहनकर ने फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर शिरकत की. इस दौरान उनका स्टाइलिश अंदाज देखने के लिए मिला.

22:46 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: कृति सेनन के साथ दिखीं जया बच्चन

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर कृति सेनन को जया बच्चन के साथ देखा गया. दोनों ने साथ में पोज भी दिया.

22:43 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: अक्षय कुमार ने फिल्मफेयर में दी शानदार परफॉर्मेंस

अक्षय कुमार ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शानदार परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने अपनी फिल्म 'धड़कन' के गाने 'तुम दिल की धड़कन' को रीक्रिएट किया है. उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस देखने के लिए मिली.

22:40 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live: पहले फिल्मफेयर के लिए एक्साइटेड दिखीं किरन राव

किरन राव अपने पहले फिल्मफेयर के लिए काफी एक्साइटेड दिखी हैं. रेड कार्पेट पर उनका शानदार लुक देखने के लिए मिला. आपको बता दें कि उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को कई कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है. ऐसे में उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला फिल्मफेयर है, जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं.

22:27 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Sanya Malhotra ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में लूटी लाइमलाइट

सान्या मल्होत्रा ने ​फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अपने लुक से चार चांद लगाए हैं. सान्या मल्होत्रा ने इवेंट में आते ही लाइमलाइट चुरा ली है.

https://www.instagram.com/p/DPrR7U0CLK-/

22:24 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: अमिताभ बच्चन को स्टेज पर बर्थडे किया गया विश, स्टेज पर दिखीं जया बच्चन

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के स्टेज पर जया बच्चन शाहरुख खान और करण जौहर के साथ नजर आईं. इस दौरान सभी ने मिलकर अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश किया.

https://www.instagram.com/p/DPrRfkkj0y4/

22:22 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Lakshya को मिला बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का अवॉर्ड

फिल्म 'किल' के लिए लक्ष्य लालवानी को बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

https://www.instagram.com/p/DPrO6AEj1qY/

21:58 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Aditya Suhas Jambhale को मिला बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड

आदित्य सुहास जंभाले को फिल्म 'आर्टिकल 370' के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.

https://www.instagram.com/p/DPrPKSsj0qS/?img_index=1

21:56 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Nitanshi Goel को मिला बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड

नितांशी गोयल को फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला है.

https://www.instagram.com/p/DPrORD5D2hH/

21:46 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: ग्लैमरस लुक में छाईं कृति सेनन, देखें फोटोज

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कृति सेनन अपने ग्लैमरस लुक से छा गई हैं. अभिनेत्री के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPrNMVtiANo/?img_index=1

21:44 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Kunal Kemmu को मिला बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में कुणाल खेमू को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. कुणाल को ये अवॉर्ड 'मडगांव एक्सप्रेस' के लिए मिला है.

https://www.instagram.com/p/DPrNobqiIel/

21:40 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: ShahRukh Khan ने स्टेज पर की मेगा एंट्री, देखें वीडियो

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान अपनी मेगा एंट्री कर चुके हैं और उनका अंदाज फैंस का दिल छू गया है. किंग खान की परफॉर्मेंस देख फैंस बेहद खुश हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrK8zJCK1T/

21:38 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Karan Johar और ShahRukh Khan ने इवेंट में कमाल की परफॉर्मेंस दी

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में करण जौहर और शाहरुख खान ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है. करण के डांस मूव्स फैंस का दिल जीत रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrLt1niMEX/

21:35 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Karan Johar और Shahrukh Khan एक साथ दिखे, देखें फोटोज

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के स्टेज पर फिल्ममेकर करण जौहर और शाहरुख खान स्टेज पर इवेंट को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrMpO5CM64/?img_index=2

21:33 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Nitanshi Goel ने रेड कार्पेट पर ली एंट्री, लगीं बला की खूबसूरत

नितांशी गोयल 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहुंच चुकी हैं. इस दौरान वो येलो कलर की ड्रेस में नजर आईं. नितांशी के लुक के वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrL9gyCKfI/

21:29 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: स्टेज पर आते ही छा गए ShahRukh Khan

शाहरुख खान का 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के स्टेज से लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. किंग खान ने स्टेज पर आते ही अपना जलवा बिखेर दिया है.

https://www.instagram.com/p/DPrLX3kDxTW/

21:28 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Shoojit Sircar हैं बेहद एक्साइटेड, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के लिए हैं नॉमिनेट

शूजित सरकार ने भी इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और वो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में नॉमिनेटेड हैं. हालांकि, देखने वाली बात होगी कि क्या उन्हें अवॉर्ड मिलेगा? या नहीं, लेकिन वो इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrLAO5CFVe/

21:25 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: इवेंट में ShahRukh Khan ने दिया सिग्रनेचर पोज

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अपना सिग्रनेचर पोज दिया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा गई हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrLb1QiC2J/?img_index=2

21:23 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Kriti Sanon ने ग्रीन आउटफिट में रेड कार्पेट पर ली एंट्री

अभिनेत्री कृति सेनन भी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर एंट्री ले चुकी हैं. कृति सेनन का लुक बेहद कमाल का है और वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrKWgoiLio/

21:14 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: शूजीत सरकार और मौसमी चटर्जी एक साथ आए नजर

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में शूजीत सरकार और मौसमी चटर्जी एक साथ नजर आए हैं. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों आपस में बातें करते दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrIGuJiLjf/

21:12 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Ananya Panday ने किया गजब का डांस, देखें वीडियो

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में अनन्या पांडे ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी है. अभिनेत्री ने इस इवेंट में अपने डांस से चार चांद लगा दिए हैं. अब सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPrJix9iNDy/

21:09 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: Moushumi Chatterjee ने फिल्मफेयर को बताया 'ट्रेडिशन'

दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी भी फिल्मफेयर 2025 में पहुंच चुकी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने इस अवॉर्ड इवेंट को एक 'ट्रेडिशन' के तौर पर डिफाइन किया.

https://www.instagram.com/p/DPrJh3CCHZ-/

21:04 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: रेड कार्पेट पर पहुंचे Siddhant Chaturvedi

फिल्म 'धड़क 2' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस इवेंट के रेड कार्पेट पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान वो बेहद हैंडसम लुक में नजर आए.

https://www.instagram.com/p/DPrJCSvCK-D/

21:03 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: ऑल ब्लैक लुक में छाए करण जौहर

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे हैं. इसका एक वीडियो भी फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/DPrIzQYiDiQ/

21:00 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: करण जौहर और रवि किशन का वीडियो वायरल

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में करण जौहर पहुंच चुके हैं. करण जौहर के साथ रवि किशन भी नजर आए. दोनों इस इवेंट में चार चांद लगा रहे हैं. फैंस को दोनों का ही लुक बेहद पंसद आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPrIWWtCNEA/

20:49 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेहद हैंडसम लगे Lakshya Lalwani, देखें एक्टर का लुक

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 से लक्ष्य लालवानी का वीडियो सामने आया है. इस इवेंट में लक्ष्य ने अपने स्वैग से जलवा बिखेर दिया है और वो कमाल के हैंडसम लग रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrHCW0iAMB/

20:45 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान का शानदार लुक

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान अपने स्वैग के साथ नजर आ रहे हैं. किंग खान के वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस को 'पठान' को लुक बेहद पसंद आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPrGai2CMz1/

20:35 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए किसे मिला अवॉर्ड?

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में सुभाष साहू को फिल्म 'किल' के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड मिला है.

https://www.instagram.com/p/DPrFPUkiKWd/?img_index=1

20:33 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: किसे मिला बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का अवॉर्ड?

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में राम संपत को फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

https://www.instagram.com/p/DPrEoA-iFHf/

20:31 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड किसे मिला?

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बॉस्को सीजर को फिल्म 'बैड न्यूज' के 'तौबा-तौबा' गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला है.

https://www.instagram.com/p/DPrEibqCLzM/?img_index=1

20:30 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: बेस्ट वीएफएक्स का अवॉर्ड किसके नाम?

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रीडिफाइन को फिल्म 'मूंज्या' के लिए बेस्ट वीएफएक्स का अवॉर्ड मिला है.

https://www.instagram.com/p/DPrEbCACLiR/

20:28 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: बेस्ट एक्शन के अवॉर्ड से किसे नवाजा गया?

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में सीयंग ओएच और परवेज शेख को फिल्म 'किल' के लिए बेस्ट एक्शन के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

https://www.instagram.com/p/DPrEUq4iHHi/

20:25 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड किसके नाम?

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शिवकुमार वी. पणिक्कर ने फिल्म 'किल' के लिए बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला है.

https://www.instagram.com/p/DPrEKOUCFdE/

20:23 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: किसने जीता बेस्ट कॉस्टयूम का अवॉर्ड?

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में दर्शन जालान ने फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट कॉस्टयूम का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

https://www.instagram.com/p/DPrD-fYiDLi/

20:21 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: किसे मिला बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड?

मयूर शर्मा को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म 'किल' के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला है.

https://www.instagram.com/p/DPrD1b7CI3c/

20:18 (IST) 11 Oct 2025
70th Filmfare Awards 2025 Live Updates: स्टेज से आया Maniesh Paul का वीडियो

मनीष पॉल, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट कर रहे हैं. इस इवेंट से उनका पहला और लेटेस्ट वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वो जोश के साथ इवेंट को होस्ट करते दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPrDzToCEGS/

First published on: Oct 11, 2025 07:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.