---विज्ञापन---

National Film Awards: ‘आपके बिना ये मुमकिन नहीं था..’ बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड पाकर गदगद हुई आलिया-कृति, इन्हें दिया श्रेय

69th National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ और आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए संयुक्त रुप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। आलिया ने पुरस्कार के लिए फिल्म के निर्देशक, संजय लीला भंसाली, क्रू, अपने परिवार और अपनी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 25, 2023 07:49
Share :
National Film Awards 2023 Alia Bhatt Kriti Sanon

69th National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ और आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए संयुक्त रुप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। आलिया ने पुरस्कार के लिए फिल्म के निर्देशक, संजय लीला भंसाली, क्रू, अपने परिवार और अपनी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपना पुरस्कार भी अपने दर्शकों को समर्पित किया। वहीं कृति सेनन ने भी एक इमोशनल नोट लिखकर सभी का आभार व्यक्त किया।

ये दर्शकों के बिना मुमकिन नहीं था- आलिया भट्ट

नेशनल अवॉर्ड पाकर आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं और अपनी उपलब्धि पर एक लंबा नोट लिखा। एक तस्वीर में आलिया मशहूर गंगू पोज करती नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, “संजय सर को..पूरी टीम को..मेरे परिवार के लिए..मेरी टीम को और अंतिम लेकिन निश्चित रूप से सबसे कम नहीं,मेरे दर्शकों के लिए..ढेर सारा प्यार।यह राष्ट्रीय पुरस्कार आपका है.. क्योंकि आपके बिना यह कुछ भी संभव नहीं होगा.. सचमुच!!!।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘ मैं बहुत आभारी हूं.. मैं ऐसे क्षणों को हल्के में नहीं लेती.. मुझे आशा है कि मैं जब तक संभव हो मनोरंजन करती रहूंगी।’

---विज्ञापन---

आलिया ने कृति के लिए लिखी खास बात

इसके बाद उन्होंने कृति को बधाई दी और उस दिन को याद किया जब उन्होंने कृति की फिल्म मिमी देखने के बाद उन्हें मैसेज किया था।आलिया ने लिखा, “पी.एस. कृति.. मुझे याद है कि जिस दिन मैंने मिमी देखी थी, उस दिन मैंने तुम्हें मैसेज किया था, यह इतना ईमानदार और शक्तिशाली प्रदर्शन था। तुम ये डिजर्व करती हो, तुम चमकों ये दुनिया तुम्हारी है।’

कृति सेनन ने लिखा स्पेशल नोट

जीत के बारे में इंस्टाग्राम पर अपने विचार साझा करते हुए कृति ने कहा, “खुश हूं, अभिभूत हूं, आभारी हूं। अभी भी इसे महसूस कर रही हूं, यह वास्तव में हुआ है। मिमी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार। जूरी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे प्रदर्शन को सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के योग्य माना। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

कृति ने आलिया को दी बधाई

अंत में, उन्होंने आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बधाई भी दी और कहा, “बधाई हो आलिया, बहुत अच्छी हकदार! मैंने हमेशा आपके काम की प्रशंसा की है, और मैं बहुत उत्साहित हूं कि मुझे इस पल को आपके साथ साझा करने का मौका मिला। चलों जश्न मनाएं।’

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 25, 2023 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें