---विज्ञापन---

इन 5 मौकों पर कंटेस्टेंट्स के साथ खेल गए Bigg Boss, अपने लाडले तक को नहीं छोड़ा

Bigg Boss 18: बिग बॉस ने इस सीजन कंटेस्टेंट्स को भी पछाड़ कर रख दिया है। वो सिर्फ इन कंटेस्टेंट्स को खेलते हुए नहीं देख रहे बल्कि इनके साथ ही खेल रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 23, 2024 19:02
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 बेहद दिलचस्प चल रहा है। ये सीजन बाकी सीजन के मुकाबले काफी मजेदार है क्योंकि इस बार सिर्फ कंटेस्टेंट्स गेम नहीं खेल रहे बल्कि बिग बॉस भी घरवालों से साथ गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अक्सर इस शो में बिग बॉस हर फैसला घरवालों पर छोड़ देते थे, लेकिन इस बार वो खुद ही अपना फैसला सुनाते हैं। कई बार वो कंटेस्टेंट्स को मात भी दे चुके हैं। घरवालों का दिमाग जहां चलना बंद होता है बिग बॉस उससे भी आगे का सोच लेते हैं। तो चलिए जानते हैं कब-कब ऐसा हुआ है जब बिग बॉस ने कंटेस्टेंट के साथ ही खेल खेल दिया।

नॉमिनेशन टास्क  

हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क में वो पत्ता खेला जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने टाइम गॉड को छोड़ नॉमिनेशन की पावर श्रुतिका के हाथ में दे दी। श्रुतिका ने इस दौरान विवियन डीसेना, आफरीन खान और एलिस कौशिक को कुछ भी करने का अधिकार ही नहीं दिया। किसी ने भी नहीं सोचा था था बिग बॉस इस स्पेशल पावर के लिए श्रुतिका को चुनेंगे।

---विज्ञापन---

सारा का एविक्शन

सारा आफरीन खान के साथ आज रात एक बहुत बड़ा धोखा होने वाला है। बिग बॉस पास्ट में जाकर आफरीन की बातें सुनेंगे जहां वो अपनी वाइफ को लेकर कहते हैं कि सारा को शो में नहीं होना चाहिए। इसके बाद आफरीन जेल में होंगे और सारा घर के बाहर हो सकती हैं। बिग बॉस अब अपने इस फैसले से सभी घरवालों के पैरों तले जमीन खिसकाने वाले हैं।

पहले दिन ही भेजा जेल

जब शो का प्रीमियर हुआ था उसी दिन बिग बॉस 3 कंटेस्टेंट्स के साथ खेलते हुए नजर आए। उन्होंने चाहत पांडे को जेल की सजा दी थी। साथ ही उन्होंने चाहत को टास्क भी दिया कि वो अगर इससे बचना चाहती हैं तो उन्हें अपनी जगह 2 लोगों को जेल में जाने के लिए मनाना होगा। बिग बॉस के इस खेल में बग्गा और वायरल भाभी फंस गए थे।

---विज्ञापन---

अविनाश को किया बाहर और फिर पलटी गेम

बिग बॉस ने घर में हुई गर्मागर्मी के बाद अविनाश मिश्रा को खुद बेघर कर दिया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद अविनाश की घर में फिर से वापसी हुई लेकिन जेल में। सबसे मजेदार बात तो ये है कि अविनाश को जेल में रखकर भी बिग बॉस ने उनके हाथ सबसे बड़ी ताकत थमा दी। अब वो जेल में बैठे-बैठे सभी घरवालों के राशन को कंट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jennifer Winget को कितने का मिला था पहला ‘पेचेक’? टीवी की हैं हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

लाडले विवियन को छोड़ किया रजत का सपोर्ट

शो शुरू होते ही विवियन को बिग बॉस ने अपना लाडला बताया था। कई मौकों पर वो विवियन की खुलकर तारीफ भी करते हुए नजर आए। लेकिन जब किसी को उम्मीद नहीं थी उस समय उन्होंने विवियन को छोड़ एक लड़ाई में रजत को सपोर्ट कर दिया। दोनों के बीच हुए झगड़े में बिग बॉस ने रजत की तारीफ की थी कि उन्होंने विवियन के खिलाफ बोलने की हिम्मत की है। साथ ही वो बाकी घरवालों को भी ऐसा करने पर उकसाते हुए नजर आए थे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 23, 2024 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें