---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sikandar देखने से पहले फिल्म के बारे में जान लें ये 5 बातें, देखने पर मजबूर करेंगे ये कारण!

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म सिकंदर अब थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। सलमान के फैंस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। चलिए आपको बताते हैं फिल्म के बारे में 5 बातें जो आपको इसे देखने पर मजबूर कर देंगी।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 30, 2025 09:06
5 Reasons To Watch Salman Khan Movie Sikandar
5 Reasons To Watch Salman Khan Movie Sikandar

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर ईद के मौके पर अपने फैंस के लिए बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। भाईजान की ये फिल्म न सिर्फ धमाकेदार एक्शन और शानदार ड्रामा से भरपूर है, बल्कि इसमें कई ऐसे कारण हैं जो इसे सिनेमाघरों में देखने लायक बनाते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ‘सिकंदर’ को थिएटर में देखने के 5 बड़े कारण क्या हैं।

सलमान-रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी

‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। ये जोड़ी बड़े पर्दे पर एकदम नई है और टीजर और ट्रेलर में इनकी केमिस्ट्री देखने के बाद फैंस इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। रश्मिका पहले ही साउथ और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं और अब सलमान के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को एक नया एक्सपीरियंस देने वाली है।

---विज्ञापन---

भाईजान की दमदार एंट्री

सलमान खान की फिल्म में उनकी ग्रैंड एंट्री हमेशा से ही फैंस के लिए किसी बड़े ट्रीट से कम नहीं होती। चाहे ‘वांटेड’ हो, ‘टाइगर जिंदा है’ हो या फिर ‘किक’, भाईजान की एंट्री पर थिएटर में तालियों और सीटियों की गूंज सुनाई देती है। ‘सिकंदर’ में भी उनकी एंट्री को लेकर काफी चर्चा है और फैंस उनके स्वैग और स्टाइलिश अंदाज को देखने के लिए बेताब हैं। इसके अलावा ईद पर इस फिल्म का होना भी बड़ा कारण है कि दर्शक इस फिल्म की तरफ खींचे चले जाएंगे।

---विज्ञापन---

धांसू एक्शन और दमदार डायलॉग्स

सलमान खान की फिल्मों की खासियत होती है उनका जबरदस्त एक्शन और पावरफुल डायलॉग्स। ‘सिकंदर’ में भी फुल-ऑन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, जिनमें सलमान खान अपने ट्रेडमार्क अंदाज में दुश्मनों की धुलाई करते नजर आएंगे। साथ ही, फिल्म के डायलॉग्स पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सलमान खान बनाम सत्यराज 

फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के रूप में सत्यराज नजर आने वाले हैं, जो ‘बाहुबली’ में कटप्पा के किरदार के लिए मशहूर हैं। उनका दमदार अभिनय और खतरनाक अंदाज सलमान खान के साथ एक बेहतरीन टकराव को जन्म देगा। दर्शकों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि जब ये दोनों बड़े कलाकार आमने-सामने होंगे तो बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचेगा।

नई कहानी और ए.आर. मुरुगादॉस का निर्देशन

इन दिनों बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का दौर चल रहा है, लेकिन ‘सिकंदर’ की कहानी बिल्कुल नई और ओरिजिनल है। इस फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जो ‘गजनी’ और ‘हॉलीड’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके निर्देशन में बनी ये फिल्म बेहतरीन स्क्रीनप्ले और शानदार विजुअल्स के साथ दर्शकों को एक अलग अनुभव देने वाली है।

कुल मिलाकर, ‘सिकंदर’ एक परफेक्ट मसाला एंटरटेनर साबित होने वाली है, जिसमें एक्शन, इमोशन, जबरदस्त म्यूजिक और स्टाइलिश लुक्स का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। सलमान खान के फैंस के लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Sikandar X Review: सलमान की फिल्म ‘पैसा वसूल’ या मेकर्स की भूल? देखने से पहले पढ़िए रिव्यू

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 30, 2025 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें