---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Family Man 3 की क्यों हो रही तारीफ? 5 प्वॉइंट्स में जानें सीरीज में क्या कुछ है इंटरेस्टिंग

The Family Man 3 Major Points to Watch: प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' रिलीज होते ही छा गई है. इसके जरिए एक बार फिर से मनोज बाजपेयी श्रीकांत के रोल में स्क्रीन पर छा गए हैं. ऐसे में चलिए बताते हैं इस सीरीज की तारीफ क्यों रही है.

Author Written By: Rahul Yadav Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 22, 2025 17:30
5 Major Points to Watch The Family Man 3, The Family Man 3 interesting facts, The Family Man 3 Facts
'द फैमिली मैन 3' (Photo- X)

The Family Man 3 On Prime Video: प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज का इंतजार खत्म हो गया है. यह सीरीज एक बार फिर से ओटीटी पर नए अवतार और नए किरदारों के साथ दस्तक दे चुकी है. सोशल मीडिया पर इसकी जोरदार तारीफ की जा रही है. ऑडियंस के साथ ही क्रिटिक्स भी इसकी सराहना कर रहे हैं. इसमें न सिर्फ एक्शन और थ्रिलर की बात, बल्कि दिल और गहराई की भी है. ऐसे में चलिए बताते हैं 5 इंटरेस्टिंग बातें, जो दर्शकों को खूब भा रही है.

नई कहानी के साथ नया ट्विस्ट

प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ की कहानी और इसके प्लॉट की तारीफ हो रही है. मनोज बाजपेयी एक बार फिर से श्रीकांत के रोल में पसंद किए जा रहे हैं. लेकिन, इस बार रॉ एजेंट तो होते हैं मगर कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है. इस बार वह आतंकवादियों के पीछे तो जाते हैं लेकिन ट्विस्ट आता है और वह खुद इस जाल में फंस जाते हैं, जिसके बाद अब पुलिस और आतंकवादी उनके पीछे हैं. ऐसे में इस बार के सीजन में नई कहानी तो है मगर ट्विस्ट भी नया ही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ओटीटी vs सिनेमाघर: 5 प्वॉइंट्स में समझें थिएटर के मुकाबले OTT पर फिल्में ज्यादा क्यों होती हैं हिट?

सीरीज में नए चेहरे और खतरनाक दुश्मन

इसके साथ ही ‘द फैमिली मैन 3’ में कुछ नए चेहरे भी हैं, जिन्होंने इस सीरीज में जान ही फूंक दी है. वहीं, विलेन के रोल में जयदीप अहलावत और निमरत कौर हैं, जिन्होंने शानदार काम किया है. इनके हर कदम कहानी में कोई ना कोई नए ट्विस्ट लाते हैं और श्रीकांत की चाल बिगाड़ते हैं. इसके साथ ही सीरीज में शारीब हाशमी, प्रियामणि, श्रेया धनवंतरि और गुल पनाग भी हैं, जो अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रहे हैं. सभी कलाकार फुल एनर्जी के साथ दिखाई देते हैं.

---विज्ञापन---

पारिवारिक ड्रामा और ह्यूमर का संतुलन

‘द फैमिली मैन 3’ एक बड़ी खासियत यह रही है कि इसमें इंटेलिजेंस एजेंसी की लो-लेवल ड्रामेबाजी और पारिवारिक रिश्तों की जद्दोजहद को एक साथ खूबसूरती से दिखाया गया है. इस सीज़न में, श्रीकांत का पारिवारिक जीवन—बच्चों की समस्याएं, उनके और पत्नी (सुचि) के बीच इमोशन को ठीक उसी तरह से दिखाया गया है कि वह जासूसी मिशन की गंभीरता में भी एक ‘गैर-जासूस’ इंसान बनकर खड़ा रहता है. एक्शन-थ्रिलर के साथ ही फैमिली ड्रामा भी भरपूर मिलता है.

यह भी पढ़ें: Homebound से Bison तक, नेटफ्लिक्स पर देखें ये 5 लेटेस्ट ट्रेंडिंग फिल्में; संडे बन जाएगा फन डे!

बेहतरीन है ‘फर्जी’ कैमियो

‘द फैमिली मैन 3’ में शानदार कैमियो भी है, जो दर्शकों के लिए खास सरप्राइज है. इसे देख दर्शक शॉक्ड रह जाते हैं और ये कैमियो कहानी को और भी दिलचस्प बना देता है. राज और डीके ने सीरीज में ‘फर्जी’ के एक किरदार का कैमियो भी रखा है, जिसे इसमें देखना अलग ही मजा होता है.

एक्शन-थ्रिलर के साथ पॉलिटिकल एंगल

‘द फैमिली मैन 3’ में बड़े दांव देखने के लिए मिले हैं. जहां श्रीकांत एक तनाव भरे नॉर्थ-ईस्ट मिशन में फंस जाता है और हर कदम पर खतरे का सामना करना पड़ता है. इस बार शिकारी खुद शिकार बन जाता है. वहीं, एक्शन-थ्रिलर के साथ ही इस बार पॉलिटिकल एंगल भी रखा गया है. राजनीतिक हालात, लगातार चलने वाला एक्शन और दुश्मनों की बढ़ती घेराबंदी इस सीरीज से दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है.

यह भी पढ़ें: India’s First Superstar: 15 सोलो सुपरहिट देने का बनाया था रिकॉर्ड, सड़कों पर रोक दिए जाते थे ट्रैफिक

First published on: Nov 22, 2025 05:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.