---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Father’s Day 2025: इन 5 मूवीज में दिखेगा पिता का भरपूर प्यार, आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Father's Day 2025: फादर्स डे के दिन 5 फिल्में देखकर आप अपना ये डे और भी स्पेशल बना सकते हैं। इन फिल्मों में पिता का अपने बच्चों के लिए अटूट प्यार और सैक्रिफाइस दिखाए गए हैं। इस लिस्ट में कई जबरदस्त मूवीज के नाम शामिल हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 15, 2025 11:26
Father's Day 2025
फादर्स डे पर ये 5 मूवीज देखना तो बनता है। (Photo Credit- X)

Father’s Day 2025: आज फादर्स डे है और हर कोई अपने पिता को विश कर रहा है। कुछ लोग अपने पिता से दूर होंगे और वो उन्हें मिस कर रहे होंगे। ऐसे में अगर आप अपना फादर्स डे स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो अपने पापा के साथ बैठकर कुछ स्पेशल मूवीज का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर पापा साथ में नहीं हैं, तो इन मूवीज को देखकर उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं। चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

---विज्ञापन---

गुंजन सक्सेना

जान्हवी कपूर की साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में बाप-बेटी का प्यार बेहतरीन तरीके से दिखाया गया था। एक लड़की जो समाज के कायदे-कानूनों को तोड़कर कॉकपिट में अपना वजूद ढूंढती है, उसके पिता उसके सपनों को पंख देते हैं। इस कहानी में दिखाया गया है कि जब-जब गुंजन सक्सेना के हौसले डगमगाते हैं, तो उसके पिता उसका सहारा बनकर खड़े हो जाते हैं। पिता के इस विश्वास के कारण गुंजन सक्सेना इतिहास रच देती है।

---विज्ञापन---

हाय पापा

आज के इस खास दिन पर आपको तेलुगु फिल्म के हिंदी वर्जन ‘हाय पापा’ को गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए। ये फिल्म इमोशनल उतार-चढ़ाव दिखाती है। एक लव स्टोरी जिसपर ब्रेक लग जाता है और हीरो अपनी बेटी को अकेले पालता है। इस फिल्म में विराज की 7 साल की बेटी होती है, जिसे एक जानलेवा बीमारी है। विराज बेटी के इलाज के लिए सब कुछ करता है और दुनिया का बेस्ट पापा साबित होता है। आखिर में वो अपनी बेटी की जान भी बचा लेता है और उन डॉक्टरों को गलत साबित कर देता है, जिन्होंने उसे कहा कि ये बच्ची जिंदा नहीं रह पाएगी।

संजू

‘संजू’ एक्टर संजय दत्त की बायोपिक है और इसमें सुनील दत्त और संजय दत्त का अटूट प्यार दिखाया गया है। जब संजय दत्त गलत रास्ते पर थे, तो एक पिता होने के नाते सुनील दत्त ने हर फर्ज निभाया। वो हर कदम अपने बेटे की उंगली थामे चलते रहे। जब वो बेटे के साथ नहीं भी थे तब भी उसे सही रास्ता दिखाते रहे। एक अच्छा पिता क्या होता है और वो बच्चों के लिए कितने बलिदान देता है? सुनील दत्त उसकी मिसाल हैं।

भूमि

साल 2017 में एक फिल्म आई थी ‘भूमि’ और इसमें संजय दत्त पिता के किरदार में दिखाई दिए थे। उनकी बेटी का किरदार एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने निभाया था। फिल्म में दिखाया गया है कि भूमि का गैंग रेप हो जाता है और इसके बाद एक पिता कैसे अपनी बेटी को संभालता है और उसका बदला लेता है। ये कहानी आपको भी इमोशनल कर देगी। पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता है और ये इस फिल्म में आपको देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में क्या होगी Chahat Pandey की को-स्टार की एंट्री? मेकर्स पहले भी जिसके जरिए रच चुके साजिश

हे बेबी

साल 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हे बेबी’ आज के दिन देखने के लिए बेस्ट चॉइस है। इस फिल्म में एक छोटी सी बच्ची 3 बैचलर्स को मिलती है और उसके बाद उन तीनों की पूरी जिंदगी बदल जाती है। ये तीनों आवारा इस बच्ची के प्यार में खुद को सिर से पांव तक बदल लेते हैं। तीनों परफेक्ट पिता बनते हैं और इस बच्ची की खुशी के लिए अपनी कोई भी खुशी कुर्बान करने के लिए तैयार हो जाते हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है कि पिता बनते ही ये तीनों जिम्मेदार और अच्छे इंसान बन जाते हैं।

First published on: Jun 15, 2025 11:26 AM

संबंधित खबरें