120 Bahadur vs Mastii 4 BOX office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना आम हो गया है. इस हफ्ते सिनेमाघरों में दो फिल्मों ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ को रिलीज किया गया. एक तो कॉमेडी फिल्म है तो एक सच्ची घटना पर आधारित है. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी पसंद की गई. लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखने के लिए मिला नहीं है. दोनों ही फिल्में धीमी चाल से कमाई कर रही हैं. ऐसे में अब इसके पहले वीकेंड की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए बताते हैं इस वीकेंड किस फिल्म का जादू है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ की अच्छी माउथ पब्लिसिटी के बाद भी कमाई खास नहीं रही है लेकिन, पिछले दिनों के मुकाबले इनकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है. सैकनिल्क की मानें तो दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग डे पर शुरुआत काफी धीमी रही थी और रविवार को भी स्टारडम के अनुसार फिल्म की कमाई बहुत उछाल नहीं देखने के लिए मिली है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कौन होगा इस सीजन का विनर? ग्रैंड फिनाले से पहले मिला बड़ा हिंट
‘120 बहादुर’ की रविवार की कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, ‘120 बहादुर’ ने ओपनिंग डे पर 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद इसकी कमाई में उछाल आई और इसने दूसरे दिन 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, ये कमाई तीसरे दिन यानी कि रविवार को बढ़ी और फिल्म ने 4 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 10.10 करोड़ हो चुकी है. वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई की धीमी रफ्तार रही. ऐसे में आने वाले दिनों में देखना होगा कि फिल्म वीकडेज में कितनी कमाई कर पाती है.
‘मस्ती 4’ का वीकेंड कलेक्शन
इसके साथ ही विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की कमाई भी खास नहीं रही है. इसकी कमाई फरहान अख्तर की मूवी से भी कम रही है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई फिर से की थी. वहीं, रविवार को इसकी कमाई में थोड़ी उछाल दर्ज की गई है. इसने 3 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 8.50 करोड़ तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: मौत के 3 साल बाद फिर सुनाई देगी Sidhu Moose Wala की आवाज, वायरल हुआ अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर
वीकेंड कोई नहीं हिला पाया ‘दे दे प्यार दे 2’ का सिंहासन
इस वीकेंड हालिया रिलीज फिल्मों का जादू तो नहीं चला लेकिन, अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने शानदार प्रदर्शन किया. जहां ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती 4’ के लिए ये पहला वीकेंड था वहीं, अजय देवगन की फिल्म का ये 10वां दिन रहा लेकिन, इसने दोनों से ज्यादा कमाई की. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 4.50 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 61.85 करोड़ हो चुकी है. ऐसे में अब देखना होगा कि ये फिल्में वीकडेज में कैसा परफॉर्म करती हैं.
यह भी पढ़ें: AA22xA06 में नजर आएंगी 3 बॉलीवुड हसीनाएं, फाइनल हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म की कास्ट










