---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने ‘योद्धा’ और ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’, किसने की कितनी कमाई?

Yodha Day 1-Bastar: The Naxal Story Day 1 Box Office Collection (early estimates): आज यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में दो फिल्मों को जबरदस्त क्लैश हुआ। अब सभी ये जानने के लिए बेकरार हैं कि इन दोनों फिल्मों ने क्लैश के बाद पहले दिन कितनी कमाई की है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 16, 2024 21:57
Share :
Yodha, Bastar: The Naxal Story
Yodha, Bastar: The Naxal Story

Yodha Day 1-Bastar: The Naxal Story Day 1 Box Office Collection (early estimates): आज यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में दो फिल्मों को जबरदस्त क्लैश हुआ। जी हां, टिकट खिड़की पर ‘योद्धा’ और ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ आमने-सामने हुई। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में क्रेज देखा जा रहा था। अब सभी ये जानने के लिए बेकरार हैं कि इन दोनों फिल्मों ने क्लैश के बाद पहले दिन कितनी कमाई की है?

‘योद्धा’ और ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की टक्कर

Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां फिल्म ‘योद्धा’ ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की है, तो वहीं ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने सिर्फ 0.4 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि दोनों ही फिल्मों के ये शुरुआती आंकडे हैं और इनमें फेरबदल हो सकता है। पहला दिन इन दोनों ही फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा और दोनों ने ही कुछ अच्छी कमाई नहीं की है। हालांकि अब वीकेंड से दोनों फिल्मों को उम्मीदें हैं। देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ये फिल्में क्या कमाल करती है?

फिल्म ‘योद्धा’ की कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि कैसे एक फौजी अपने देश के लिए अपनी जान देने से भी नहीं घबराता और दुश्मनों को छठी का दूध याद दिलाने में कामयाब रहता है। हालांकि इस दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वो फिर भी डटा रहता है और अपने हौसले से सबका दिल जीत लेता है।

फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की कहानी

‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नक्सली संगठन गरीबों का इस्तेमाल करके अपनी दुकान चलाते हैं। ये नक्सली संगठन बस अपना उल्लू सीधा करना जानते हैं और इसके लिए ये गरीब लोगों को यूज करते हैं। इस फिल्म के जरिए अमरनाथ ने इन्हीं नक्सली संगठन की सच्चाई दिखाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें- पिता की सीख, सिस्टम की मार और खून में कुछ कर गुजरने का जज्बा, ऐसे ही एक फौजी नहीं बनता ‘योद्धा’

First published on: Mar 15, 2024 10:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें