---विज्ञापन---

गिरफ्तारी की बात से भड़कीं Rakhi Sawant ने आदिल दुर्रानी को दी खुली चुनौती, बोलीं- तू रुक मैं आ रही हूं…

Rakhi Sawant Slums On Adil Khan Durrani: आदिल खान दुर्रानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने ड्रामा क्वीन की गिरफ्तारी की बात तक कह दी। वहीं अब आदिल की इन बातों का राखी सावंत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह जल्द ही इंडिया लौट रही हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Mar 17, 2024 08:38
Share :
Rakhi Sawant Accuses Adil Khan Durrani.

Rakhi Sawant Slums On Adil Khan Durrani: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं जब से उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) ने सोमी खान से दूसरा निकाह किया है, उसके बाद से ही राखी और आदिल के बीच कोल्ड वॉर चल रही है। हाल ही में आदिल ने एक इंटरव्यू के दौरान ड्रामा क्वीन पर कई आरोप लगाए। आदिल ने यहां तक कह दिया कि अगर वह इंडिया लौटी तो अगले 2 घंटों में जेल के अंदर होंगी। आदिल की इस बात पर राखी सांवत भड़क गईं और उन्होंने Ex हस्बैंड को खुली चुनौती दे दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड बबल से बातचीत में आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत पर कई आरोप लगाए हैं। साथ ही बताया कि उन्होंने दूसरी शादी क्यों की। आदिल ने कहा, ‘राखी फरार है, पिछले चार महीनों से दुबई में है। मैंने उसके खिलाफ बहुत सारी FIR फाइल की हैं। वो दुबई में क्यों है? हमने उस पर केस किया हुआ है। इसी वजह से वो दुबई में रह रही है।’

आदिल ने आगे कहा, ‘अगर राखी सावंत इंडिया लौटी तो अगले 2 घंटों के अंदर वह जेल में होगी। उसे जमानत भी नहीं मिलेगी क्योंकि उसपर 67A की FIR दर्ज की गई है। मजिस्ट्रेट सेशन और हाई कोर्ट ने भी राखी की Petition को अस्वीकार कर दिया है।’ आदिल ने यह भी बताया कि राखी सावंत ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है लेकिन कोर्ट ने अर्जी को तवज्जो नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: Yodha Box Office Collection Day 2: सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की दूसरे दिन कितनी कमाई? जानें ताजा आंकड़े

आदिल पर भड़कीं राखी

उधर, आदिल दुर्रानी की इस बात को सुनकर राखी सावंत भड़क गई हैं। उन्होंने एक्स पति को करारा जवाब देते हुए ‘बदतमीज’ और ‘सुअर’ कहा है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘वो मेरे नाम पर रोजी-रोटी खा रहा है। इंतजार कर, मैं जल्दी इंडिया लौट रही हूं।’ राखी ने आगे कहा, ‘बदतमीज खुद को मुसलमान कहता है, कीचड़ में पड़े हुए सुअर, सुन मेरी बात, तूने खुदा को नहीं बख्शा, रमजान के पाक महीने में तू मीडिया में गंदगी फैला रहा है।’

राखी सावंत यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा, ‘तुझे क्या लगा कि मीडिया तेरे नाम से पास आती है। नहीं.. तू राखी सावंत का कितना इस्तेमाल करेगा। तेरे में कितनी ताकत है, जा कर राखी सावंत के नाम का इस्तेमाल।’

राखी ने भिजवाया था जेल

गौरतलब है कि राखी सांवत और आदिल दुर्रानी ने साल 2022 में शादी की थी लेकिन कुछ महीने बाद ही एक्ट्रेस ने पति पर धोखा देने जैसे कई आरोप लगाते हुए आदिल को जेल भेज दिया था। साल 2023 में पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। करीब 5 महीने जेल में रहने के बाद आदिल को जमानत मिल गई। अब आदिल ने बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान से दूसरा निकाह कर लिया है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 17, 2024 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें