करण जौहर ने लगाया दिशा पटानी को गले, कहा ‘आई लव यू’
disha patani and karan johar
Disha patani supported karan johar: करण जौहर पर अक्सर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगता है। उन्होंने आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, शनाया कपूर जैसे स्टार किड्स को लॉन्च किया है।
करण इस टॉपिक पर कई बार बात कर चुके हैं। अब फिल्म योद्धा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिशा पटानी ने उनका बचाव किया है और साइड लेते हुए कहा कि अगर वो ना होते तो आज वो मॉडल से एक्ट्रेस नहीं बन पाती।
18 साल की थीं, जब करण जौहर ने पहचाना था उनका टैलेंट
दिशा ने डायरेक्टर का बचाव करते हुए कहा कि आज अगर वो एक सफल एक्ट्रेस हैं, इसकी वजह भी करण जौहर ही हैं। उन्होंने बताया वो 18 साल की थीं, जब करण ने उनके टैलेंट को पहचाना था। उस समय वो मॉडलिंग किया करती थीं। उन्होंने कहा कि वो एक आउटसाइडर थीं, लेकिन फिर करण ने उन्हें मौका दिया। इसका मतलब साफ है कि वो सब के साथ सेम हैं, किसी को स्पेशल ट्रीट नहीं करते।
https://www.instagram.com/filmydrama/reel/C37yn_1x7pa/
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी लगाया गले
दिशा पटानी के साथ उस वक्त स्टेज पर करण जौहर भी थे, उन्होंने एक्ट्रेस को 'आई लव यू' कहा और गले लगाया। वहीं मौजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी कहा, "क्या बात कर रही हो दिशा, मैं भी।"
सिद्धार्थ को भी डायरेक्टर ने लॉन्च किया। उन्होंने 2012 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत की थी।
https://www.instagram.com/ndtvmovies/p/C3-4inrv799/?img_index=5
करण जौहर ने कहा ऐसा सोचते हैं तो योद्धा जरूर देखें
करण जौहर ने भी दिशा की बात में अपनी बात जोड़ी और नेपोटिज्म के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई उन्हें नेपोटिज्म को सपोर्ट करने वाला समझता है तो उन्हें योद्धा जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म के ब्रांड एंबेसडर शशांक खेतान हैं, जो कि एक आउटसाइडर हैं।
योद्धा के निर्देशक सागर और पुष्कर भी आउटसाइडर हैं। यहां तक कि सिद्धार्थ, राशि और दिशा भी आउटसाइडर ही हैं। ऐसे में कोई कैसे कह सकता है कि करण जौहर नोपोटिज्म को सपोर्ट करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.