भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से अपने कदम पीछे हटा लिए हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। कुछ देर पहले ही एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (ट्वीटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था। वहीं लोग सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल करने लगे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं पवन सिंह।
शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद. @narendramodi @AmitShah @JPNadda @TawdeVinod @mangalpandeybjp @BJPBengal @ArunSinghbjp @amitmalviya @DrSukantaBJP @SuvenduWB pic.twitter.com/56XV2Fe4SL
---विज्ञापन---— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 2, 2024
कौन हैं पवन सिंह
आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं। उनका जन्म 5 जनवरी, 1986 को बिहार के जोकहरी जिले में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग एचएनके हाई स्कूल से पूरी की जबकि आगे की पढ़ाई महाराजा कॉलेज बिहार से की है। अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था। एक्टर की पर्सनल लाइफ भी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। उन्होंने साल 2014 में नीलम सिंह से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उनकी पत्नी ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। उनकी मौत की वजह आज तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: हारी बाजी जीतने मैदान में उतरे निरहुआ-स्मृति ईरानी, इन सेलेब्स पर BJP ने फिर लगाया दांव
ज्योति सिंह से की दूसरी शादी
नीलम सिंह की मौत के चार साल बाद पवन सिंह ने साल 2018 में बलिया की ज्योति सिंह से शादी की। हालांकि उनकी दूसरी शादी में भी काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। उधर, पवन सिंह का अफेयर भी काफी चर्चा में रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह का नाम अक्षरा सिंह के साथ काफी चर्चा में रहा है। ऐसी चर्चा है कि उन्होंने दूसरी शादी के बाद अक्षरा को डेट करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा पवन सिंह का नाम इंडस्ट्री की कई और हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है।
ऐसा रहा है फिल्म करियर
पवन सिंह ने अपने करियर में एक्टर ने सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम से’ थी जो 2007 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा उन्होंने ‘ओढ़निया वाली’, ‘कांच कसैली’ समेत कई एल्बम में काम किया है। हालांकि पवन को असली पॉपुलैरिटी 2008 में रिलीज हुई एल्बम ‘लॉलीपॉप लागेलु’ से मिली। उनका ये गाना आज भी लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देता है।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
क्यों चुनाव लड़ने से पीछे हटे एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मैदान में उतारा था लेकिन एक्टर यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया था और इसके लिए खास तैयारी भी की थी। माना जा रहा है कि पवन आसनसोल से चुनाव लड़ना नहीं चाहते होंगे इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। पवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझपर विश्वास किया और मुझे आसनसोल से उम्मीदवार घोषित लेकिन किसी कारण से मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।’ आपको बता दें कि पवन सिंह के इस फैसले से फैंस भी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।