---विज्ञापन---

शिक्षा

Today School Open or Closed: द‍िल्‍ली NCR में आज स्‍कूल खुले हैं या बंद? जानें

School Holidays: दिल्ली और NCR में हवा की क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है, ज‍िसे देखते हुए ग्रैप-4 लागू क‍िया गया है. अगर आप द‍िल्‍ली एनसीआर में रहते हैं तो स्‍कूल बैग उठाने से पहले जान लीज‍िए क‍ि आपका स्‍कूल आज बंद है या खुला?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 15, 2025 06:17
द‍िल्‍ली एनसीआर में आज स्‍कूल बंद हैं या खुले? जानें

School Open or Closed Today 15 December: द‍िल्‍ली और एनसीआर की एयर क्‍वाल‍िटी तेजी से खराब हुई है. शन‍िवार को औसत वायु गुणवत्‍ता सूचकांक यानी एक्‍यूआई 431 पर पहुंच गया. इसे देखते हुए इस सीजन में पहली बार ग्रैप 4 की पाबंद‍ियां लागू की गई हैं. इसके अनुसार न‍िर्माण कार्यों पर रोक है और स्‍कूलों को भी हाइब्र‍िड मोड में चलाने का आदेश द‍िया गया है. तो क्‍या आज 15 द‍िसंबर को द‍िल्‍ली और एनसीआर के स्‍कूल बंद रहेंगे? आइये जानते हैं :

द‍िल्‍ली NCR के स्‍कूल बंद रहेंगे खुले?

द‍िल्‍ली और एनसीआर में स्‍कूल कॉलेज या कोई भी शैक्षण‍िक संस्‍थान पूरी तरह बंद नहीं रहेंगे. इसकी जगह स्‍कूल हाइब्र‍िड मोड में काम करेंगे. डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) ने स्कूलों को क्लास 1 से 9 और क्लास 11 के स्टूडेंट्स के लिए तुरंत हाइब्रिड क्लास शुरू करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश सरकारी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, MCD और NDMC के तहत चलने वाले स्कूलों और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड पर भी लागू होता है. इस कदम का मकसद बच्चों को खतरनाक हवा से बचाना और साथ ही पढ़ाई को जारी रखना है.

---विज्ञापन---

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, छात्र और उनके माता-प‍िता ऑनलाइन क्लास चुन सकते हैं. स्कूलों से कहा गया है कि जब तक आगे के निर्देश जारी नहीं होते, तब तक वे फ्लेक्सिबिलिटी बनाए रखें.

स्कूलों पर पाबंदियों के साथ-साथ, दिल्ली सरकार ने सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों को भी फिजिकल अटेंडेंस सीमित करने का आदेश दिया है. ज‍िसमें कहा गया है क‍ि ऑफिसों में ज्‍यादा से ज्‍यादा 50% स्टाफ को उपस्‍थ‍ित रहने की अनुमति‍ दी जाएगी. बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे. जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं के लिए जरूरत पड़ने पर सीनियर अधिकारी स्टाफ को बुला सकते हैं.

---विज्ञापन---

15 दिसंबर को नोएडा, गाजियाबाद में स्कूल बंद या खुले रहेंगे? (Schools closed or open in Noida, Ghaziabad on December 15?)
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, जारी आदेशों के मुताबिक, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने भी क्लास 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास और हायर क्लास के लिए हाइब्रिड क्लास की घोषणा की है.

इसका मतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्लास 5 तक की क्लास ऑनलाइन मोड में होंगी. हायर क्लास में फिजिकल या ऑनलाइन क्लास होंगी, सिवाय क्लास X और XII के, जिनमें इन-पर्सन टीचिंग जारी रहेगी. GB नगर के बाकी सभी शहर भी इस ऑर्डर को फॉलो करेंगे.

First published on: Dec 15, 2025 06:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.