---विज्ञापन---

शिक्षा

School Close or Open Today: इन राज्‍यों में स्‍कूल बंद हैं या खुले, जानें; देखें लिस्ट

दक्षिणी राज्यों में साइक्लोन दितवाह की भारी बारिश, उत्तर में सर्दी के हालात और लोकल एडमिनिस्ट्रेटिव या चुनाव से जुड़ी छुट्टियों की वजह से 8 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में स्कूल बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बदलते मौसम के हालात के बीच स्टूडेंट की सुरक्षा पक्का करने के लिए अलर्ट जारी किए हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 8, 2025 10:13
दक्ष‍िण भारत के इन राज्‍यों में आज स्‍कूल बंद रहेंगे.

School Close or Open Today: साइक्लोन दितवाह भारत के दक्षिणी समुद्र तट के जैसे-जैसे करीब आ रहा है, तमिलनाडु और केरल जैसे कई राज्य तेज बारिश, बाढ़ के खतरों और तूफान से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे हैं. ल‍िहाजा कई राज्य सरकारों ने खराब मौसम के बीच स्टूडेंट की सुरक्षा को देखते हुए 8 दिसंबर 2025 के लिए स्कूल की छुट्टियों घोष‍ित कर दी है. इसके ल‍िए राज्‍य सरकारों ने नोटिफिकेशन जारी किया है.

दूसरी ओर उत्तरी राज्यों में भी सर्दी तेज हो रही है. इसकी वजह से स्कूलों के समय में बदलाव क‍िया गया है. उत्‍तरी राज्‍यों में जल्‍दी ही ठंड की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. वहीं कुछ इलाकों में लोकल चुनावों की वजह से भी कुछ समय के लिए स्कूल बंद हुए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दो दोस्‍तों ने कैसे शुरू की भारत की सबसे बड़ी उड़ान सेवा IndiGo, द‍िलचस्‍प है कहानी

इन राज्‍यों में आज (8 December 2025) स्‍कूल बंद हैं

  1. तमिलनाडु
    साइक्लोन दितवाह की वजह से तटीय ज‍िलों में लगातार बारिश हो रही है. चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर जैसे इलाकों में तेज हवाएं और लगातार बारिश की खबर है. कई ज‍िलों ने क्लास 1-8 के लिए छुट्टी घोषित कर दी है, जबकि कुछ सीनियर क्लास रियल-टाइम हालात के आधार पर छोटे या हाइब्रिड शेड्यूल के हिसाब से चल सकती हैं.
  2. केरल
    केरल में साइक्लोन के लंबे सिस्टम की वजह से लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा, लोकल बॉडी इलेक्शन की वजह से राज्य में 9 और 11 दिसंबर को छुट्टियां रहेंगी, जिससे कई स्कूलों में लंबी छुट्टी होगी.
  3. महाराष्ट्र
    साइक्लोन का असर महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी द‍िख रहा है. यहां हल्की बारिश, घने कोहरे और कुछ शहरी इलाकों में सिविक तैयारियों की वजह से कुछ खास छुट्टियों की घोषणा की गई है. बंद होने की तारीखें हर जिले में अलग-अलग होती हैं और ये पूरे राज्य में नहीं हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 08, 2025 08:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.