REET Mains 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल आयोग द्वारा इस परीक्ष का आयोजन 25 फरवरी 2023 से किया जाएगा। ये परीक्षा 25,26.27,28 फरवरी और 1 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुका है। एडमिट कार्ड के अलावा इस परीक्षा के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन करना हर अभ्यार्थी के लिए अनिवार्य है। रीट के पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट का दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
REET Mains 2023: केंद्र पर इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
– उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर समय से एक घंटे पहले प्रवेश लेना अनिवार्य है।
– उम्मीदवार एडमिट कार्ड दिखाकर सरकारी बस में फ्री में सफर कर सकता है।
– केंद्र पर मास्क पहनना अनिवार्य है।
– केंद्र पर पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार का बटन वाले कपड़े पहनकर आना वर्जित है।
– घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड, पेन, पानी की बोतल और अपना पहचान पत्र ही लाने की अनुमति है।
– केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित है।
REET Mains 2023: RSMSSB राजस्थान टीचर एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
-RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर एडमिट कार्ड टैब खोलें
-प्राथमिक या उच्च प्राथमिक के लिए आरएसएमएसएसबी शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक खोलें।
-लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
-प्रवेश पत्र प्रदर्शित किया जाएगा।
-इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By