REET 2022 Answer Key: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (REET 2022) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। आंसर की जारी करने से पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है।
राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि गर किसी रीट अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करवाना है तो वह 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक रीट कार्यालय में आकर त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी को संबंधित दस्तावेज भी जमा कराने होंगे। नोटिस में ये भी कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में रीट कार्यालय में उपस्थित होकर त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर रखा है, उन्हें फिर से अभ्यावेदन जमा कराने की जरूरत नहीं है।’
REET 2022 Answer Key: रीट 2022 की आंसर की ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर REET 2022 Answer Key की लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद नए पेज पर आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
REET 2022 Answer Key: रीट 2022 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि रीट 2022 का आयोजन प्रदेश भर में 23 और 24 जुलाई 2022 को किया गया था। इस परीक्षा में 16 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक की थी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक की थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र जारी कर दिए गए है वहीं इसकी आंसर की भी जल्द ही जारी की जा सकती है।