---विज्ञापन---

NEET UG Toppers 2022: तनिष्का 4 छात्रों के समान अंक प्राप्त करने के बावजूद टॉपर क्यों है? जानें

NEET UG Toppers: काफी इंतजार के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देर रात (7 सितंबर) को NEET UG 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल राजस्थान की 715 अंक हासिल करने वाली तनिष्का ऑल इंडिया टॉपर रही है। तनिष्का चार छात्रों के समान अंक और प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बावजूद टॉपर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 8, 2022 15:06
Share :
NBE FET Result 2022:
NBE FET Result 2022:

NEET UG Toppers: काफी इंतजार के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देर रात (7 सितंबर) को NEET UG 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल राजस्थान की 715 अंक हासिल करने वाली तनिष्का ऑल इंडिया टॉपर रही है। तनिष्का चार छात्रों के समान अंक और प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बावजूद टॉपर रही हैं।

बता दें इन चार छात्रों (तनिष्का, वत्स अशीष बत्रा, हृषिकेश नागभूषण गंगुले और रुचा पावाशे) को 715 अंक मिले हैं। इसके अलावा NEET UG 2022 के टॉप 5 में दो लड़कियों ने भी जगह बनाई है। इनमें से टॉप 1 रैंक में शामिल तनिष्का (Tanishka) राजस्थान की है, तो टॉप 4 में रहने वाली रूचा पावाशेह कर्नाटक की रहने वाली है। नीट 2020 के रिजल्ट में भी ऐसा ही देखा गया था, जब 2 छात्रों – सोयब आफताब और आकांक्षा सिंह – ने 720/720 अंक हासिल किए थे।

---विज्ञापन---

टाई-ब्रेकिंग नियम

NTA ने 2022 में फिर से टाई-ब्रेकिंग नियमों में संशोधन किया। अब, यदि 2 या अधिक उम्मीदवार परीक्षा में समान अंक प्राप्त करते हैं, तो उनके बीच के टॉपर इस तरह निर्धारित किया जाता है –

  • -परीक्षा में बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में उच्च अंक / प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाती है, उसके बाद
  • -टेस्ट में केमिस्ट्री में उच्च अंक / प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, उसके बाद,
  • -परीक्षा में भौतिकी में उच्च अंक / प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, उसके बाद,
  • -परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार,
  • -बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  • -केमिस्ट्री में प्रयास किए गए गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  • -फिजिक्स में प्रयास किए गए गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद
  • -उम्र में बड़ा उम्मीदवार, उसके बाद
  • -आवेदन संख्या असेंडिंग आर्डर में
  • NEET UG 2022 के कॉट-ऑफ पर नजर डाले तो, इस बार सभी श्रेणियों के कट-ऑफ में गिरावट है। वर्ष 2021 में कट-ऑफ 138 था, लेकिन इस साल सामान्य उम्मीदवारों के लिए 117 है जबकि एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 108 और इस साल 93 है। वहीं वर्ष 2020 में कट-ऑफ और भी अधिक थी, सामान्य उम्मीदवारों के लिए 147 था और आरक्षित श्रेणियों के लिए 113 था।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 08, 2022 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें