---विज्ञापन---

NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रहा प्रोसेस

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार अब इस राउंड के लिए mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। MCC NEET मॉप-अप काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटा, केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, AIIMS, JIPMER, बीएससी नर्सिंग सीटों के लिए है। […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 29, 2022 12:48
Share :
NEET UG 2023 Counselling
साल 2024 में नीट एग्जाम में कथित पेपर लीक को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। फाइल फोटो

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार अब इस राउंड के लिए mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। MCC NEET मॉप-अप काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटा, केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, AIIMS, JIPMER, बीएससी नर्सिंग सीटों के लिए है।

काउंसलिंग के रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर तक पूरे किए जा सकते हैं। च्वाइस फिलिंग / लॉकिंग विंडो उसी दिन बंद हो जाएगी और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 2 दिसंबर है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किया जाएगा और उम्मीदवार 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

शेड्यूल चेक करें

NEET mop-up round Registration

---विज्ञापन---

NEET UG Counselling 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • यहां दिए गए लिंक NEET UG 2022 counselling registration पर क्लिक करें
  • अपने लॉग इन से NEET roll number and password सब्मिट करें ।
  • इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस दें।
  • आवेदन को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें।

मॉप-अप राउंड के बाद, एमसीसी द्वारा 14 से 20 दिसंबर तक स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किया जाएगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड में, नए पंजीकरण, शुल्क भुगतान, च्वाइस फाइलिंग और लॉकिंग की अनुमति नहीं है।

इस बीच, राज्य कोटे की सीटों के लिए नीट मॉप-अप राउंड काउंसलिंग 6 दिसंबर से 13 दिसंबर तक होगी और उम्मीदवारों के संस्थानों में शामिल होने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है।

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Nov 29, 2022 12:48 PM
संबंधित खबरें