NEET SS Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) काउंसलिंग 2022 के लिए फाइनल राउंड टू का परिणाम जारी किया। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
और पढ़िए –AISSEE 2023: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड कल हो सकतें जारी, यहां देखें एग्जाम पैटर्न
लिस्ट में कुल 3927 उम्मीदवारों के नाम हैं। उनके पास आज सुबह 11 बजे तक का समय था कि वे किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना समिति को दें। नीट एसएस का आयोजन डीएम, एमसीएच और डीएनबी कोर्सेज में प्रवेश के लिए किया जाता है।
NEET SS काउंसलिंग फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज mcc.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार काउंसलिंग शेड्यूल और रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स नीचे देख सकते हैं। नीट एसएस काउंसलिंग 2022 का रिजल्ट प्रोविजनल रिजल्ट के खिलाफ उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद जारी किया जाएगा।
NEET SS Counselling 2022: फाइनल रिजल्ट ऐसे करें चेक
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं।
- सुपर स्पेशलिटी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें।
- फाइनल रिजल्ट राउंड 2 पर क्लिक करें।
- सूची देखें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, अलॉटेड कॉलेजों को रिपोर्ट करने के लिए उम्मीदवारों के पास 6 जनवरी से 12 जनवरी तक का समय होगा। रिजल्ट तय समय से एक दिन पहले जारी किया गया है। इसी तरह प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट भी तय समय से पहले जारी कर दिया गया।
और पढ़िए –शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By