नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET-UG) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। एनटीए ने नीट स्कोर और रैंक घोषित कर दी हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देखा जा सकता है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने परफेक्ट स्कोर के साथ परीक्षा में टॉप किया। कौस्तव बाउरी 720 में से 716 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
NTA declares the result/NTA scores/rank of National Eligibility cum Entrance Test (NEET-UG) 2023 pic.twitter.com/K1Rg0nH8HU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 13, 2023
जल्द ही उपलब्ध होंगे स्कोरकार्ड
स्कोरकार्ड जल्द ही neet.nta.nic.in के साथ-साथ ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे। एनटीए ने नीट के नतीजों के साथ ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम, उनके द्वारा हासिल किए गए मार्क्स और कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा की है। मणिपुर को छोड़कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। मणिपुर के 8,753 उम्मीदवारों के लिए राज्य की राजधानी इंफाल समेत 11 शहरों में छह जून को परीक्षा है। 7 मई और 6 जून दोनों NEET परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल आंसर-की उम्मीदवारों द्वारा दर्ज किए गए रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और OMR कॉपीज के साथ जारी की गई हैं। फाइनल आंसर-की परिणाम के साथ या उसके बाद प्रकाशित की जाएगी।
NEET UG परिणाम 2023: कैटेगरी वाइज क्वालिफाइड उम्मीदवार
ओबीसी: 525194
एससी: 153674
एसटी: 56381
जनरल: 312405
ईडब्ल्यूएस: 98322
NEET UG 2023: 1145976 ने परीक्षा उत्तीर्ण की
कुल उम्मीदवार: 2087462
कुल उपस्थित उम्मीदवार: 2038596
कुल योग्य उम्मीदवार: 1145976
टॉप 10 मेल कैंडीडेट
1. प्रबंजन जे
2. बोरा वरुण चक्रवर्ती
3. कौस्तव बाउरी
4. ध्रुव आडवाणी
5. सूर्या सिद्धार्थ एन
6. श्रीनिकेत रवि
7. स्वयं शक्ति त्रिपाठी
8. वरुण एस
9. पार्थ खंडेलवाल
10. सायं प्रधान
टॉप 10 फीमेल कैंडीडेट
1.प्रांजल अग्रवाल
2. आशिका अग्रवाल
3.आर्य आर.एस
4.मीमांशा मौन
5. सुमेघा सिन्हा
6.कानी यासाश्री
7.बरीरा अली
8.रिद्धि वजरिंगकर
9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी
10. जागृति बोडेड्डुला