---विज्ञापन---

NBE FDST result 2022: फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम घोषित, इन स्टेप्स से देखें प्रोसेस

NBE FDST result 2022: राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने आज बीडीएस स्नातकों के लिए फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (FDST) का परिणाम घोषित कर दिया। उम्मीदवार अब NBE FDST परिणाम NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया स्क्रीनिंग टेस्ट विनियम 2009 के अनुसार, एक उम्मीदवार […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 9, 2023 14:14
Share :
NBE FDST result 2022
NBE FDST result 2022

NBE FDST result 2022: राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने आज बीडीएस स्नातकों के लिए फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (FDST) का परिणाम घोषित कर दिया। उम्मीदवार अब NBE FDST परिणाम NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया स्क्रीनिंग टेस्ट विनियम 2009 के अनुसार, एक उम्मीदवार को वाइवा-वॉयस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए क्वालीफाई प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक पेपर में 50 प्रतिशत स्कोर करना होता है। स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने के लिए उम्मीदवार को अलग से वाइवा-वॉयस परीक्षा में 50 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।

---विज्ञापन---

आधिकारिक परिणाम डाक्यूमेंट्स के अनुसार, इस वर्ष की परीक्षा में कुल 22 उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवारों ने वाइवा-वॉयस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।

और पढ़िए –NEET PG 2023: नीट-पीजी रजिस्ट्रेशन विंडो आज इस समय फिर से खुलेगी, ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

---विज्ञापन---

NBE FDST result 2022: ऐसे करें चेक

  • एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट – nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, सार्वजनिक सूचना अनुभाग पर जाएं और ’20 जनवरी 2023 को हुए FDST – 2022 (BDS) के परिणाम’ पर क्लिक करें।
  • परिणाम की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • FDST परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

BDS स्नातकों के लिए FDST 2022 का आयोजन 20 जनवरी को NBEMS द्वारा नई दिल्ली में कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर किया गया था। यह परीक्षा भारतीय नागरिकों और भारत के विदेशी नागरिक (OCI) के लिए आयोजित की जाती है, जिनके पास भारत के बाहर किसी भी दंत चिकित्सा संस्थान से प्राथमिक दंत चिकित्सा योग्यता है।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Feb 09, 2023 01:18 PM
संबंधित खबरें