KVS Class 1 admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज, 20 अप्रैल को कक्षा 1 प्रवेश के लिए पहले दौर के परिणामों की घोषणा करेगा। माता-पिता/अभिभावक इसे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर देख सकते हैं।
लिस्ट जारी होने के बाद इन चीजों का रखें ध्यान
आधिकारिक सूचना के अनुसार, केवीएस कक्षा 1 प्रवेश के पहले दौर के लिए लॉटरी परिणाम/फाइनल सिलेक्शन लिस्ट आज 20 अप्रैल शाम 7 बजे के बाद जारी की जाएगी। जबकि प्रवेश के लिए 1 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बुलाया जाएगा। इस दौरान पैरेंट्स को संबंधित डॉक्यूमेंट्स लेकर आना होगा। वहीं, डॉक्यूमेंट्स नहीं लाने और निर्धारित डेट पर नहीं पहुंचने पर एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा।
वहीं दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी। हालांकि, अगर पहली लिस्ट में सीटें भर जाती हैं, तो दूसरी लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। केवीएस की तरफ से इस वक्त क्लास 2 में एडमिशन के लिया जा रहा है। क्लास-2 में एडमिशन की लिस्ट बीते सप्ताह जारी की गई थी।
और पढ़िए – Bihar BEd Result 2023: बिहार बीएड परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां Direct Link से करें चेक
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- माता-पिता को केवीएस प्रवेश 2023 की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद फर्स्ट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपने बच्चे की डिटेल्स दर्ज करें।
- सबमिट करें।
- लिस्ट सामने होगी।
- लिस्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए हर साल आवेदन जारी किए जाते हैं। 27 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। कक्षा 11वीं में प्रवेश 10वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद दिया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में छात्रों को अच्छे स्टाफ द्वारा शिक्षा दी जाती है। यही वजह है कि यहां से पास आउट होने के बाद यहां के छात्र हर क्षेत्र में परचम लहराते हैं।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By