JEE Main session 2 registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2023) सत्र 2 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल, 7 फरवरी से शुरू करेगी। जो उम्मीदवार JEE Main अप्रैल सत्र में उपस्थित होना चाहते हैं और जो JEE Mains के पहले प्रयास में उपस्थित नहीं हो सके, वे कर सकते हैं। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2023 पर आवेदन पत्र भरें।
और पढ़िए –CUET UG 2023: जानें कब शुरू होंगे सीयूईटी यूजी के रजिस्ट्रेशन, यूजीसी अध्यक्ष ने दी ये जानकारी
JEE Main session 2 Exam Dates
शेड्यूल के मुताबिक, NTA 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 अप्रैल को जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा आयोजित करेगा। जेईई मेन सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन 7 मार्च, 2023 को खत्म होगा। जेईई मेन का एडमिट कार्ड एनटीए ने बताया कि अप्रैल सत्र के लिए परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी।
JEE Main 2023 Result
इस बीच, NTA ने BE, BTech पेपर 1 के लिए JEE Mains की फाइनल आंसर-की nta.ac.in, jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है। जेईई मेन 2023 सत्र 1 का परिणाम आज घोषित होने की उम्मीद है।
JEE Main session 2 registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- जेईई मेन्स 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- नाम, मोबाइल नंबर और वैध ईमेल पते का उपयोग करके जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- अब, जेईई लॉगिन विंडो में उत्पन्न क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
- व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ विस्तृत जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 भरें।
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज को अपलोड करें।
- जेईई मेन पंजीकरण शुल्क 2023 जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन 2023 कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By