JEE Main session 2 registration: राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) जेईई मेन 2023 के दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी हुई है। जेईई मेन 2023 नोटिफिकेशन में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कहा कि दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी। हालांकि, अभी तक आवेदन फॉर्म परीक्षा की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध नहीं हैं।
JEE Main Session 2 Exam Dates
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी के आस-पास शुरू हो सकती है। गौरतलब है कि शेड्यूल के अनुसार दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन 6, 7, 8, 9, 11 एवं 12 अप्रैल को आयोजित किया जाना है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ने से क्या परीक्षा भी स्थगित होगी, यह सवाल छात्रों के मन में आ रहा है। हांलाकि अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी एनटीए ने नहीं दी है।.
और पढ़िए –जम्मू-कश्मीर: स्कूल शिक्षा विभाग का प्रयोग, अब एप से शिक्षकों के प्रदर्शन का फीडबैक देंगे छात्र
JEE Main session 2 registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- जेईई मेन्स 2023 की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाएं।
- नाम, मोबाइल नंबर और वैध ईमेल पते का उपयोग करके जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- अब, जेईई लॉगिन विंडो में उत्पन्न क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
- व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ डिटेल जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 भरें।
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज को अपलोड करें।
- जेईई मेन पंजीकरण शुल्क 2023 जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन 2023 कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
JEE Main 2023
जेईई मेन के पहले सत्र का रिजल्ट आ गया है। यह jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। नए उम्मीदवार और पहला सेशन लेने वाले दोनों सेशन 2 के लिए उपस्थित हो सकते हैं। सत्र 2 के परिणाम के बाद जेईई मेन अखिल भारतीय रैंक की घोषणा की जाएगी। जो सेशन 1 और 2 दोनों में स्कोर देखा जाएगा , उनके दो अंकों में से टॉप रैंकिंग के लिए माना जाएगा।
जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट जारी
इस साल में जेईई मेन पहले सेशन में कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी। इंजीनियरिंग के पेपर में कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत रही।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By