IGNOU December TEE 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओडीएल और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए दिसंबर, 2022 टीईई के लिए असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी है। उम्मीदवार इग्नू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल या इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. पर अधिसूचना देख सकते हैं।
Extension of the last date for submission of Assignments, Project Reports, Field Work Journal (Practicum), Dissertation and Internship Report and DECE Project Reports for December, 2022 TEE for both ODL and Online Programmes pic.twitter.com/rte3RVQx1b
---विज्ञापन---— IGNOU (@OfficialIGNOU) December 2, 2022
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इग्नू टीईई दिसंबर 2022 के असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि जमा कराने की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है।
इग्नू टीईई परीक्षाएं दो दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चलेंगी। इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा दो पालियों में आयोजन किया जाएगा। पहली पाल की परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इसी बीच विश्वविद्यालय ने पहले ही परीक्षा की हाल टिकट जारी कर चुकी है। इग्नू टीईई दिसंबर की हाल टिकट 2022 26 नवंबर 2022 को जारी की गई थी। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेना चाहते हों वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें