---विज्ञापन---

ICSI CSEET 2022: कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICSI CSEET Admit Card 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2022) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ICSI की आधिकारिक वेबसाइट – icsi.edu CSEET एडमिट कार्ड की मेजबानी कर रही है। सीएसईईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 3, 2022 23:16
Share :
TNUSRB TN Police hall ticket 2022
TNUSRB TN Police hall ticket 2022

ICSI CSEET Admit Card 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2022) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ICSI की आधिकारिक वेबसाइट – icsi.edu CSEET एडमिट कार्ड की मेजबानी कर रही है। सीएसईईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। ICSI CSEET 2022 का आयोजन 12 नवंबर को होना है।

अभी पढ़ें Winter Health Care: गुलाबी ठंड से बचने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके, नहीं बिगड़ेगी सेहत

---विज्ञापन---

ICSI CSEET Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट – icsi.edu पर जाएं।
  • छात्र टैब पर, CSEET . पर क्लिक करें।
  • निर्दिष्ट सीएसईईटी प्रवेश पत्र लिंक पर जाएं।
  • सीएसईईटी आवेदन संख्या, या सीएसईईटी अद्वितीय आईडी, और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
  • CSEET एडमिट कार्ड नवंबर 2022 परीक्षा जमा करें और डाउनलोड करें।

 जानें एग्जाम पैटर्न

CSEET को रिमोट-प्रोक्टेड मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि, उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके बजाय, वे घर से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करके CSEET के लिए उपस्थित हो सकेंगे या ऐसी अन्य सुविधाजनक और अलग जगह। हालांकि, उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, टैबलेट या पामटॉप का उपयोग करके सीएसईईटी में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभी पढ़ें Clove Water Benefits: रोजाना पीएं पानी में लौंग उबालकर, बल्ड शुगर से लेकर पाचन में मिलेगी मदद

---विज्ञापन---

CSEET नवंबर 2022 200 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा और CSEET की अवधि दो घंटे है। CSEET प्रश्न पत्र में चार पेपर शामिल होंगे – बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट, और करंट अफेयर्स और प्रेजेंटेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स शामिल है।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Nov 03, 2022 11:37 AM
संबंधित खबरें