---विज्ञापन---

Clove Water Benefits: रोजाना पीएं पानी में लौंग उबालकर, बल्ड शुगर से लेकर पाचन में मिलेगी मदद

Boiled Cloves Water Benefits: लौंग एक हर्ब है जोकि फाइबर, मैंगनीज, पोटेशियम, विटामिन सी, के, ई जैसे गुणों से भरपूर होती है इसलिए लौंग को आयुर्वेद में एक जड़ी-बूटी समान माना जाता है। घरों में आमतौर पर लौंग का उपयोग चाय, सब्जी या पकवानों में स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। लौंग के […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Apr 18, 2024 19:33
Share :
Health, Cloves Water Benefits, Cloves Benefits, Boiled Cloves Benefits, Health Tips, Health News, Health Update, Health News In Hindi, Clove Water, How To Make Clove Water, Health Care Tips
Health, Cloves Water Benefits, Cloves Benefits, Boiled Cloves Benefits, Health Tips, Health News, Health Update, Health News In Hindi, Clove Water, How To Make Clove Water, Health Care Tips

Boiled Cloves Water Benefits: लौंग एक हर्ब है जोकि फाइबर, मैंगनीज, पोटेशियम, विटामिन सी, के, ई जैसे गुणों से भरपूर होती है इसलिए लौंग को आयुर्वेद में एक जड़ी-बूटी समान माना जाता है। घरों में आमतौर पर लौंग का उपयोग चाय, सब्जी या पकवानों में स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। लौंग के सेवन से आप कई हेल्थ समस्याओं से बचे रहते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप पानी में लौंग को उबालकर पीने से आपकी सेहत को ढरों लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इसके सेवन से आपको बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन में मदद मिलती है। इसके साथ ही इससे आपका पाचन तंत्र बेहतर बना रहता है। इतना ही नहीं इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है, तो चलिए जानते हैं पानी में लौंग उबालकर (Cloves Water Benefits) पीने के फायदे-

---विज्ञापन---

पानी में लौंग उबालकर पीने के फायदे- Boiled Cloves Water Benefits

बॉडी डिटॉक्स करे

लौंग एंटीऑक्सीडेंट्स और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती है इसलिए लौंग को अगर आप पानी मं उबालकर पीते हैं तो इससे आपके शरीर में मौजूद गंदगी और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने में सहायता मिलती है। इसके साथ ही इससे आपका खून भी साफ होता है।

बल्ड शुगर कंट्रोल करे

अगर आप रोजाना लौंग के पानी का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में सहायता मलती है। इसके साथ ही लौंग का पानी इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाने में भी सहायक होता है। इसके सेवन से आपका ब्लड शुगर का लेवल कंट्रोल में बना रहता है।

---विज्ञापन---

पाचन को दुरुस्त रखे

अगर आप रोजाना सुबह लौंग का पानीा उबालकर पीते हैं तो इससे आपकी पेट से जुड़ी सारी समस्याएं दूर रहती हैं। इसके साथ ही इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी हेल्दी रहता है। जिससे आप अपच, गैस, कब्ज और ब्लोटिंग जैसे समस्याओं से बचे रहते हैं।

शरीर की सूजन को कम करे

लौंग में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। इससे ये आपके शरीर की सूजन को कम करने में मददगार साबित होती है। लौंग के पानी को उबालकर पीने से आपके जोड़ों, मांसपेशियों, आंत और पेट की सूजन को कम करने में मदद मिलती है।

लौंग का पानी कैसे बनाएं? Boiled Cloves Water Benefits

इसलिए आप पानी में 4-5 लौंग को अच्छी तरह से उबाल लें। फिर आप इसको छानकर पी सकते हैं। अगर आप चाहें तो पानी के साथ लौंग को खा भी सकते हैं। इससे भी आपकी सेहत को कई बेहतरीन लाभ प्राप्त हो सकती है।

(cityoflightpublishing.com)

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 02, 2022 12:55 PM
संबंधित खबरें