DU UG Admissions 2023: देश की प्रतिष्ठित दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की चाह रख रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल डीयू ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। विश्वविद्यालय 68 कॉलेजों में 78 अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए ऑफर कर रहा है। इसके अलावा 198 बीए प्रोग्राम कंबीनेशन है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जिन भी छात्रों को आवेदन करना है वे आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इसके लिए डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी के 70 कॉलेजों की 71000 सीटें भरी जानी है।
DU UG Admissions 2023: रजिस्ट्रेशन फीस
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस- 250 रुपये है। वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस- 100 रुपये है।
DU UG Admissions 2023: ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर यूजी एडमिशन पोर्टल की लिंक पर क्लिक करें।
– अब नए पेज पर सभी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
– अब स्क्रीन पर मौजूद एप्लिकेशन फॉर्म को भरें।
– आवेदन शुल्क जमा करें।
– अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट ले लें।
DU UG Admissions 2023: एडमिशन के लिए आवेदन के लिए यहां क्लिक करें