CMAT 2023 Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने CMAT 2023 फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार जो कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in के माध्यम से फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा प्रस्तावित प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 04 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। इस साल कुल 75,209 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 58,035 ने परीक्षा दी थी। अंतरिम उत्तर कुंजी 12 मई को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 14 मई, 2023 तक थी। सीमैट का रिजल्ट 1 जून, 2023 को घोषित किया गया था।
और पढ़िए – Assam HS 12th Result 2023: असम 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक
CMAT 2023 Final Answer Key: ऐसे करें चेक
- एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध सीएमएटी 2023 फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं।
- फ़ाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि एनटीए सीएमएटी रिजल्ट अंतिम प्रोविशनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया गया है। CMAT 2023 परीक्षा 04 मई को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी। रिजल्ट के साथ ही CMAT 2023 कट-ऑफ और रैंक भी जारी कर दी गई है।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By