CBSE Board Exam Date sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी। हालांकि, कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई डेटशीट 2023 अभी जारी नहीं की गई है।
बता दें वहीं मीडिया रिपोर्ट्स अपडेट के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10, 12 डेट शीट 2023 (CBSE 10th 12th date sheet 2023) को दिसंबर 2022 के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। डेट शीट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in के माध्यम से डेट शीट चेक और सकते हैं।
अगर हम बीते सालों की बात करे तोह बोर्ड आमतौर पर परीक्षाओं की शुरुआत से कम से कम 75-80 दिन पहले परीक्षा की डेटशीट जारी करता है। लेकिन इस बार ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि इस सप्ताह के अंदर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023(CBSE Board Date Sheet 2023) की डेटशीट जारी कर सकता है।
CAT 2022: कैट आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि कल, ये रहा प्रोसेस
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें?
- सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं ।
- होम पेज पर सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2023 कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- परीक्षा तिथियों को चेक करें और डेटशीट डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
प्रैक्टिकल एग्जाम डेट (CBSE 10th 12th Practical Exams)
सीबीएसई ने सूचित किया है कि 2022-23 सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल मार्किंग 1 जनवरी से सभी स्कूलों के लिए शुरू होंगे, सिवाय उन स्कूलों के जो महीने के दौरान बंद रहेंगे।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By