---विज्ञापन---

CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा के लिए इस दिन शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें एग्जाम समेत पूरा शेड्यूल

CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 16वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक सीटीईटी वेबसाइट – ctet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 20, 2022 20:16
Share :
CTET 2022 Registration
CTET 2022 Registration

CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 16वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक सीटीईटी वेबसाइट – ctet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर रात 11:59 बजे तक है। उम्मीदवार 25 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे से पहले अपनी फीस का भुगतान कर सकते हैं। परीक्षा दिसंबर, 2022 से जनवरी, 2023 के बीच सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में आयोजित की जाएगी।

---विज्ञापन---

CBSE CTET 2022 Notification PDF

आवेदन शुल्क

इस साल सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए उम्मीदवारों को केवल पेपर एक और दो के लिए 1000 रुपये और पेपर एक और दो दोनों के लिए 12 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विकलांग व्यक्ति श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल एक और दो पेपर के लिए 500 रुपये और पेपर एक और दो दोनों के लिए 600 रुपये है।

---विज्ञापन---

CBSE CTET 2022: इन स्टेप्स से करें अप्लाई

  • सीबीएसई की सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • विस्तृत सीटीईटी 2022 आवेदन पत्र भरें और स्कैन किए गए ड्राफ्ट में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ प्रारूप में सीटीईटी 2022 आवेदन पत्र डाउनलोड करें या भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं। पहला पेपर उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, और दूसरा पेपर उनके लिए है जो कक्षा 6 से 9 तक पढ़ाना चाहते हैं। CTET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Oct 20, 2022 06:38 PM
संबंधित खबरें