CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जिसने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू की थीं, ने आज 24 फरवरी को 12वीं कक्षा की अंग्रेजी कोर परीक्षाएं आयोजित की हैं। कक्षा 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा सुबह 10:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे के बीच तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।
3 भाग में था पेपर
परीक्षा में लाखों छात्र परीक्षा में शामिल हुए और सभी को अलग-अलग अनुभव हुए। कुछ को यह बहुत कठिन लगा, तो कुछ को बहुत आसान लगा। सीबीएसई 12वीं के अंग्रेजी का सैंपल पेपर के अनुसार, प्रश पत्रों में तीन खंड होंगे – रीडिंग सेक्शन , राइटिंग सेक्शन और लैंग्वेज सेक्शन थे। अंग्रेजी कोर का पेपर कुल 80 अंकों का था। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने कहा कि इंग्लिश का पेपर आसान से मध्यम स्तर का था, लेकिन इसे कठिन कहा जाना गलत होगा।
जानें कैसा रहा पेपर
CBSE 12 English Exam खत्म होने के बाद जब छात्रों से बातचीत की गई तो पता चला कि पेपर बहुत कठिन नहीं था, लेकिन लंबा जरूर था, जिस वजह से समय से पहले खत्म करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा।
कई छात्रों ने बताया आसान
छात्रों के एक ग्रुप ने बताया कि सीबीएसई कक्षा 12वीं अंग्रेजी का पेपर आसान था, जिसने भी साल भर अंग्रेजी विषय को कमतर नहीं लिया होगा, वह आसानी से और निश्चित समय के अंदर पेपर को हल कर सकता था। हालांकि कुछ सवाल थोड़े लंबे थे, जिस वजह से हल करने में पूरा समय लगा।
कई छात्रों व टीचर से बात करने पर पता चला कि पेपर आसान से मध्यम लेवल का था, जहां ज्यादातर छात्रों ने पेपर को मॉडरेट बताया वहीं कुछ छात्रों ने इसे आसान बताया।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By