---विज्ञापन---

CBSE ने 10वीं-12वीं के अभ्यार्थियों को दी गुड न्यूज, AI के बारे में जानने का मिलेगा मौका, ऐसे करें अप्लाई

CBSE AI Virtual Learning Registration: स्कूल के बाद कई बच्चे तकनीकी में करियर बनाना पसंद करते हैं। ऐसे में CBSE ने 8-12 कक्षा तक के बच्चों के लिए एक खास ऐलान किया है। CBSE AI पर फ्री में वर्चुअल लर्निंग सेशन ऑर्गेनाइज करने की तैयारी कर रहा है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 12, 2024 14:52
Share :
AI

CBSE AI Virtual Learning Registration: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का नाम आजकल काफी सुनने को मिलता है। AI को तकनीकी का ‘फ्यूचर’ कहा जाता है। हालांकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे AI से काफी हद तक अंजान हैं। ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (CBSE) ने एक नई पहल शुरू की है। CBSE ने AI के मुद्दे पर वर्चुअल लर्निंग सेशन ऑर्गेनाइज करने का ऐलान किया है। 8-12 कक्षा तक के बच्चे इस मुहिम का लाभ उठा सकेंगे।

फ्री सेशल का शेड्यूल

बता दें कि CBSE का यह ऑनलाइन वर्चुअल लर्निंग सेशन 16 दिसंबर 2024 को कंडक्ट किया जाएगा। देश भर के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले 8-12 कक्षा तक के बच्चे इस वर्चुअल लर्निंग सेशन का हिस्सा बन सकेंगे। इस सेशन में बच्चों को AI स्किल्स, नई तकनीकी, डिजिटल क्रेडेंशियल्स और फ्यूचर रेडी स्किल्स से रूबरू करवाया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Salary नहीं इस सवाल पर भड़के FIITJEE वाले गोयल, देखें Viral Video

यहां करें अप्लाई

इस सेशल में हिस्सा लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को एक गूगल फॉर्म भरना होगा, जिसका लिंक यहां दिया गया है। https://forms.gle/RuZ42FvRK3EcUFto8

---विज्ञापन---

ऑफलाइन सेशन भी होगा

CBSE ने 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्पेशल ऑफलाइन सेशन ऑर्गेनाइज करवाने का भी ऐलान किया है। यह सेशन भुवनेश्वर के SAI इंटरनेशनल स्कूल में शाम 4:30 बजे तक चलेगा। AI में दिलचस्पी रखने वाले और AI के बारे में जानने के लिए अभ्यार्थी इस सेशन को फ्री में अटेंड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बाजार का नया आलू सेहत के लिए खतरनाक क्यों? पुराने की पहचान क्या

PMKBY 4.0 से है कनेक्शन

बता दें कि CBSE ने यह पहल प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत शुरू की है। इस योजना का चौथा संस्करण PMKBY 4.0 पिछले साल 2023 के बजट में लॉन्च किया गया था। इसके अंतर्गत CBSE स्ट्रीम के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के लिए ऐसे सेशन रखे जाएंगे, जिससे उनके कौशल का विकास हो। PMKBY 4.0 को गति देने के लिए सरकार ने ड्रोन, 3D प्रिटिंग, रोबोटिक्स और AI जैसे नए कोर्स लॉन्च किए हैं।

NEP 2020 में जिक्र

बता दें कि नई शिक्षा नीति (NEP 2020) में भी शिक्षा के विकास पर जोर दिया गया है। इसके तहत बच्चों को वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम को भी स्कूल करिकुलम में शामिल किया गया है। इस बीच CBSE की यह पहल बच्चों के लिए काफी मददगार साबित होगी।

यह भी पढ़ें- योग्य हैं फिर भी नहीं मिला PM आवास योजना का लाभ? घबराएं बिना कर लें यह काम

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 12, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें