---विज्ञापन---

BTEUP Result 2022: पॉलिटेक्निक के लिए बीटीईयूपी के परिणाम जल्द होंगे घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

BTEUP Result 2022 for Polytechnic: उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (BTE UP) आधिकारिक वेबसाइट पर पॉलिटेक्निक के लिए बीटीईयूपी परिणाम 2022 जारी करेगा। परीक्षा में सभी उपस्थित उम्मीदवार BTEUP की आधिकारिक साइट bteup.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते है। बता दें उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। बीटीईयूपी सम सेमेस्टर मार्कशीट […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 20, 2022 16:51
Share :
Calcutta University
Calcutta University

BTEUP Result 2022 for Polytechnic: उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (BTE UP) आधिकारिक वेबसाइट पर पॉलिटेक्निक के लिए बीटीईयूपी परिणाम 2022 जारी करेगा। परीक्षा में सभी उपस्थित उम्मीदवार BTEUP की आधिकारिक साइट bteup.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते है।

बता दें उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। बीटीईयूपी सम सेमेस्टर मार्कशीट 2022 तक पहुंचने पर, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, अंक, कुल अंक, रैंक (यदि उल्लेख किया गया है), विषयों और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स चेक करनी होगी।

---विज्ञापन---

परीक्षा जून और जुलाई 2022 में आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान चरणों के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं।

BTEUP Result 2022 for Polytechnic: ऐसे करें चेक

  • BTEUP की आधिकारिक साइट bteup.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार पॉलिटेक्निक लिंक के लिए बीटीईयूपी परिणाम 2022 पर क्लिक कर सकते हैं।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

एक बार परिणाम जारी होने के बाद जो उम्मीदवार इससे संतुष्ट नहीं हैं, वे बोर्ड द्वारा अनुमति दिए जाने पर रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बीटीईयूपी द्वारा दिए गए निर्देशों के माध्यम से री-चेकिंग के लिए अनुरोध करना होगा।।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 20, 2022 04:16 PM
संबंधित खबरें