---विज्ञापन---

BHU UG Admissions 2022: सीयूईटी यूजी के तहत एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, जल्द ऐसे करें आवेदन

BHU UG Admissions 2022: देश की प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में प्रवेश की चाह रख रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट या CUET UG 2022 के माध्यम से स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 4, 2024 20:54
Share :
banaras-hindu-university
banaras-hindu-university

BHU UG Admissions 2022: देश की प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में प्रवेश की चाह रख रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट या CUET UG 2022 के माध्यम से स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जिन उम्मीदवारों ने CUET UG में क्वालिफाई किया है और BHU को अपने पसंदीदा विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में चुना है, वे अब प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर आवेदन करना होगा। छात्र नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इससे लिए अप्लाई कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

बीएचयू द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक छात्र जिस भी कोर्स के लिए आवेदन कर रहें हैं उसके लिए पहले वो योग्यता की जानकारी ले ले। आवेदन की पूरी प्रोसेस छात्र के रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही शुरू होगी। इस काउंसलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है वहीं विकल्प भरने की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी। दोनों प्रक्रियाएं 3 अक्टूबर को रात 11:59 बजे समाप्त होंगी। उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम चुनने में सावधानी बरतनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह उन विषयों के संयोजन से मेल खाता है जिनके साथ वे प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

आधिकारिक नोटिस में ये भी कहा गया है कि उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद लगातार अपडेट के लिए अपना रजिस्टर्ड मेल चेक कर लेना चाहिए ताकि उन्हें आगे के अपडेट्स मिलते रहें।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

(brandxhuaraches)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 21, 2022 10:05 AM
संबंधित खबरें