---विज्ञापन---

Azadi Ka Amrit Mahotsav:  वीक ऑफ पर निकालते हैं रैली, अब तक 300 गांवों में खुलवा चुके “ग्राम पाठशाला”

अमित कसाना, नई दिल्ली: गांव के पंचायत घर में असमाजिक तत्वों का डेरा रहता था। युवक गलत राह पर नहीं जाएं इसलिए वर्ष 2018 में नोएडा के झुंडपुरा गांव निवासी रामवीर तंवर ने अपने गांव के पंचायत घर में एक लाइब्रेरी की शुरूआत की। गांव की इस लाइब्रेरी की सफलता ने उन्हें जीवन में मानों […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 7, 2022 17:18
Share :

अमित कसाना, नई दिल्ली: गांव के पंचायत घर में असमाजिक तत्वों का डेरा रहता था। युवक गलत राह पर नहीं जाएं इसलिए वर्ष 2018 में नोएडा के झुंडपुरा गांव निवासी रामवीर तंवर ने अपने गांव के पंचायत घर में एक लाइब्रेरी की शुरूआत की। गांव की इस लाइब्रेरी की सफलता ने उन्हें जीवन में मानों नया मकसद दे दिया। उन्होंने 100 गांवों में (मिशन 100: रूरल लाइब्रेरी) रूरल लाइब्रेरी खोलने का सपना बुना और लाइब्रेरी खोलने के काम में लग गए। 100 लाइब्रेरी पूरी हुई तो लोग उन्हें “लाइब्रेरी मैन ऑफ इंडिया” के नाम से पुकारने लगे।

---विज्ञापन---

 

 

छह राज्यों में 300 लाइब्रेरी

पेशे से बीटेक (मैकेनिकल इंजिनयर) रामवीर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने गांव के लोगों के सहयोग से ही लाइब्रेरी खोलने की शुरूआत की। आज देशभर के अलग-अलग राज्यों यूपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा में वह कुल 300 से अधिक लाइब्रेरी खुलवा चुकें हैं। उनकी टीम में एनएचआरसी में इंस्पेक्टर लालबहार, शिक्षक अजयपाल, पुलिसकर्मी प्रवीण बैंसला, सोनू बैंसला, मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी समेत समेत अलग-अलग पेशे से जुड़े 250 लोग हैं।

2020 में ग्राम पाठशाला

सितंबर 2020 में जब लोग जुड़े तो उन्होंने अपने मिशन को नाम दिया “ग्राम पाठशाला”। यह सभी लोग अपने काम से छुट्टी वाले दिन गांव-गांव में पैदल व साइकिल पर रैली निकालते हैं। हाथ में बैनर-पोस्टर लिए लोगों को किताबें, लाइब्रेरी के महत्व को बताते हैं। फिर गांव वालों को राजी कर उनके सहयोग से ही लाइब्रेरी का निर्माण स्थानीय समुदाय भवन, पंचायत घर या जहां जगह मिले वहां करवाते हैं।

छह लाख लाइब्रेरी

टीम ग्राम पाठशाला की मंशा है कि देशभर के छह लाख से अधिक गांवों, छोटे कस्बों तक वह लाइब्रेरी खोलें। जिससे आसपास के युवा इंटरनेट, टीवी आदि में अधिक समय लगाकर जो समय बर्बाद कर रहें हैं वह इन लाइब्रेरी में जाकर पढ़ें और नशा करने की बजाए किताबों से अपनी दोस्ती करें। टीम ग्राम पाठशाला का सपना है कि भारत को विश्व पुस्तकालय वाले देश क तौर पर जाना जाए।

चयनित हो रहे छात्र
रामवीर के अनुसार इन लाइब्रेरियों से पढ़कर लगातार छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहें हैं। हाल ही में आए यूपीएसआई के आए नतीजों में मनोज बैसोया गांव सादोपुर, नवीन नब्बू गांव वैदपुरा, निखिल गांव कचैड़ा अंकित शर्मा गांव लखलावनी, रमन शर्मा व निर्मल शर्मा गांव बम्बवाड़ आदि बच्चे सफल हुए हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 07, 2022 01:20 PM
संबंधित खबरें