---विज्ञापन---

शिक्षा

AIIMS दिल्ली में एडमिशन का है सपना, जानें कैसी है देश के टॉप मेडिकल कॉलेज की कैंपस लाइफ

AIIMS दिल्ली देश का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है, जहां MBBS करना हर मेडिकल छात्र की ख्वाहिश होती है। एम्स में पढ़ाई के दौरान होस्टल में रहना अनिवार्य होता है, जिससे छात्रों के बीच घनिष्ठ संबंध बनते हैं। यहां पढ़ाई के साथ-साथ दोस्ती और मनोरंजन का माहौल भी रहता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 23, 2025 12:14
aiims delhi

AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज), नई दिल्ली, देश का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है और हर मेडिकल छात्र का सपना होता है यहां MBBS करना। यह कॉलेज न केवल भारत में सबसे टॉप रैंकिंग पर है, बल्कि इसकी MBBS की पढ़ाई सबसे कठिन और कॉम्पिटिटिव मानी जाती है।

AIIMS में एडमिशन पाना आसान नहीं

AIIMS दिल्ली में सीट पाना बहुत मुश्किल होता है। केवल वही छात्र इसमें एडमिशन पा सकते हैं, जो NEET-UG परीक्षा में टॉप रैंक लाते हैं। जैसे कि 2021 में, प्रज्ञान शर्मा ने NEET में 720 में से 710 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल की थी और AIIMS दिल्ली में एडमिशन पाया था। उन्होंने अपने ब्लॉग में यहां की कैंपस लाइफ और पढ़ाई का अनुभव साझा किया है।

---विज्ञापन---

MBBS का पहली साल: नई दुनिया की शुरुआत

AIIMS में MBBS की शुरुआत छात्रों के लिए एक नई और रोमांचक यात्रा होती है। फर्स्ट ईयर की पढ़ाई सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलती है, जिसमें एनाटॉमी (शरीर रचना), फिजियोलॉजी (शरीर क्रिया विज्ञान) और बायोकैमिस्ट्री (जीव रसायन) जैसे विषय शामिल होते हैं।

सबसे खास अनुभव एनाटॉमी की प्रैक्टिकल क्लास होती है, जहां छात्र कैडावर्स (डेड बॉडी) के साथ काम करते हैं। AIIMS की बड़ी और आधुनिक डिसेक्शन हॉल में हर ग्रुप में 10-12 छात्र होते हैं। शुरू में कैडावर को देखना थोड़ा डरावना लगता है, लेकिन जल्दी ही छात्र शरीर की बनावट को समझने में लग जाते हैं। यही अनुभव उन्हें सच्चे डॉक्टर बनने का एहसास दिलाता है।

---विज्ञापन---

होस्टल लाइफ: पढ़ाई और दोस्ती दोनों का बॉन्ड

AIIMS दिल्ली में MBBS छात्रों के लिए होस्टल में रहना अनिवार्य होता है। यहां के होस्टल भले ही एयर कंडीशंड न हों, लेकिन वे वाई-फाई युक्त और आरामदायक होते हैं। होस्टल के पास कैफे, स्पोर्ट्स ग्राउंड और कम्युनिटी हॉल जैसी सुविधाएं होती हैं।

रात देर तक पढ़ाई करना, दोस्तों के साथ गिटार बजाना, या चाय के साथ बातचीत – ये सब होस्टल लाइफ का हिस्सा बन जाते हैं। परीक्षा से पहले की तैयारी और अच्छे नंबर आने के बाद की खुशी – यही पल सबसे यादगार होते हैं।

PULSE: पढ़ाई के बीच मस्ती का रंगीन त्यौहार

AIIMS दिल्ली सिर्फ पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि मस्ती और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी जाना जाता है। यहां का सबसे बड़ा फेस्टिवल है PULSE, जो सात दिन चलता है। इसे भारत का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज फेस्टिवल माना जाता है।

इसमें म्यूजिक शो, डांस, फैशन शो, डिबेट, खेल प्रतियोगिता, फिल्म नाइट्स और टैलेंट हंट जैसी कई एक्टिविटीज होती हैं। इसमें देशभर के मेडिकल कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेते हैं। यह कार्यक्रम छात्रों को पढ़ाई के बीच राहत और यादगार अनुभव देता है।

AIIMS से करियर की ऊंची उड़ान

AIIMS दिल्ली से MBBS करने के बाद छात्रों के लिए दुनिया भर में करियर के रास्ते खुल जाते हैं। यहां के स्टूडेंट्स रिसर्च, मेडिसिन और पब्लिक हेल्थ में लीडर बनते हैं। भारत ही नहीं, विदेशों में भी AIIMS के छात्रों की बड़ी इज्जत होती है।

AIIMS दिल्ली का अनुभव न सिर्फ पढ़ाई बल्कि जीवन को बदल देने वाला होता है। यहां से पढ़ने वाला हर छात्र खुद को भाग्यशाली मानता है।

First published on: May 23, 2025 12:14 PM

संबंधित खबरें